आखिरकार सामने आ ही गई Hyundai Exter interior की पूरी हकीकत, जानें क्या मिल रही हैं

आखिरकार सामने आ ही गई Hyundai Exter interior की पुरी हकीकत ऑफिशियल तौर पर मिल रही है ये गजब के फीचर्स और सुविधा। ह्युंडई जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई माइक्रो कंपैक्ट एसयूवी की शुरूआत करने जा रही है जिसका की अब इंटिरियर का पुरा खुलासा कर दिया गया है। ये भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata punch से मुकाबला करने वाली है, जो की टाटा की बिक्री में अच्छा योगदान देती हैं। Exter को 10 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाना है। इसके अलावा इसकी बूकिंग कुछ डीलरशीप पर शुरू कर दी गई हैं।  

Hyundai Exter interior
Hyundai Exter interior

Hyundai Exter interior की पुरी जानकारी

Exter interior के बारे में आधिकारिक तौर पर एक छवि को जारी किया गया है जिसमें की हम केबिन को साफ साफ देख सकते हैं। इसका इंटिरियर बहुत हद तक Grand i10 NIOS के साथ मिलता है। जैसे की इसमें मिलने वाला सेंटर कंसोल,  डायमंड पैटर्न डैशबोर्ड, टरबाइन के आकर के एसी वेंट्स आदी हैं।

इसमें मिलने वाली स्टेयरिंग व्हील आपको Aura की याद दिलाने वाली हैं बस केवल फर्क इतना है की यह लेदर अफॉल्स्टरी के साथ कवर किया गया है।

Hyundai Exter interior
Hyundai Exter interior image

अन्य हाईलाइट फीचर्स की बात करें तो इसमें वेन्यू से मिलता जुलता 4 इंच फूली डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। एसयूवी में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम्स, वायरलैस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, आटोमैटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, आटोमैटिक हैडलैंप, थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट रिमांइडर, वायस कन्ट्रोल, एक से ज्यादा भाषा वाली इंफोर्टेनमेंट और उसके बाद भी एलेक्सा दिया गया है।

Hyundai Exter interior
cabin

इसके अलावा भी ह्युंडई ने यह कन्फर्म किया है की इलेक्ट्रोनिक सनरूफ, ड्यूल कैमरा डैशकेम होने वाल है,जो की इस सैगमेंट में पहली बार होने वाली हैं।

Dimension, variant

इसके आकर की बात करें तो इसमें आपको Grand i10 NIOS से 111mm ज्यादा बड़ा व्हीलबेस मिलता है। इसके अलावा 2450mm व्हीलबेस और 1631mm का हाईट मिलता है।

इसे कुल 5 वेरिएंट में ऑफर किया जायेगा, EX, S, SX, SX O ओर SX O CONNECT मिलता हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसमें 83 पीएस की शक्ति जनरेट करने वाली 1.2L पेट्रोल इंजन होगा, जो की 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हैं। लॉन्च के समय इसे सीएनजी विकल्प भी मिलने की उम्मीद हैं।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Verna N Line अपनी स्पोर्टी लुक के साथ इन दामदार फीचर्स में होगी जल्द लॉन्च

इसे भी पढ़ें:- Mahindra BE.05 देख Tata और Hyundai के भी उड़े होश, लुक में स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Safety सुरक्षा

सुरक्षा में इसे 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियल पार्किंग कैमरा, और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सुरक्षा मिलती है।

कीमत

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हुंडई कि इस माइक्रो एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू किया जाएगा।   

इसे भी पढ़ें:- Tata punch vs Hyundai Exter दोनों में किसे लेने में ज्यादा बुद्धिमानी सच्चाई आई सामने