Maruti Grand vitara variant की डिलेवरी टाइम हुई इतनी लंबी की ग्राहकों के बीच बवाल

मारुति आज भारत के नंबर 1 कार निर्माता कंपनी के रूप में आती है। मारुति भारत में हमेशा से ही नंबर 1 पोजीशन पर अपने आप को बनाए रखती है। मारुति ने इसी पोजीशन को बनाए रखने के लिए 2022 मैं अपनी कई गाड़ियों को की लॉन्चिंग थी जिसमें की एक मारुति ग्रैंड विटारा भी शामिल था जो कि आज मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी मैं सबसे ऊपर आती है।

Maruti Grand vitara variant

मारुति ने टोयोटा के साथ मिलकर इसी प्लेटफार्म को साझा करते हुए टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को भी तैयार किया था जोकि ग्रैंड विटारा के साथ ही भारतीय बाजार में पेश किया गया था। हालांकि मारुति की ग्रैंड विटारा ने टोयोटा की हाईराइडर को सेल्स में काफी पीछे छोड़ चुकी है।

Maruti Grand vitara variant कि अब वेटिंग पीरियड 8 महीने तक हो गई है लेकिन यह वेटिंग पीरियड हर वैरीअंट के आधार पर अलग-अलग है।

Maruti Grand vitara variant वेटिंग पीरियड

मारुति ग्रैंड विटारा के शुरुआती वैरीअंट या फिर बोले तो एंट्री लेवल वैरीअंट मैं आपको 8 महीने तक की वेटिंग पीरियड देखने को मिलती है, वही इसके मिड वेरिएंट एंड डेल्टा में भी यही वेटिंग पीरियड आपको देखने को मिल जाता है।

maruti grand vitara
Maruti Grand vitara variant

और वेरिएंट की बात करें तो जीता और अल्फा ट्रिम के लिए आपको पांच पांच महीना तक की वेटिंग करनी पड़ेगी।

लेकिन इसके साथ ही ग्रैंड विटारा हाइब्रिड का भी विकल्प मिलता है जोकि जटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में ही देखने को मिलता है और इन वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 3 महीने की है।

इसे भी पढ़ें;- Maruti ने फिर से किया अपनी इस गाड़ी की रिकॉल सामने आई ये बड़ी चुनौती जानें सभी जानकारी

Maruti Grand vitara variant इंजन विकल्प

इसमें आपको 1.5 लीटर माइल हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन में के साथ आती है यह 130 पीएस की अधिकतम पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं इसके स्ट्रांग हाइब्रिड में केवल 5 स्पीड ई डीसीटी गियर बॉक्स का ही विकल्प मिलता है। मारुति ग्रैंड विटारा कुछ मामलों में ऑफ रोडिंग कर सकती है यह ऑल वीर ड्राइव विकल्प के साथ आती है जो कि केवल इसके टॉप मॉडल माइल हाइब्रिड में ही पेश किया जाता है।

maruti grand vitara cng
Maruti Grand vitara variant

मारुति ग्रैंड विटारा हाल ही में सीएनजी संस्करण के साथ पेश हुई है जोकि 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड यूनिट के साथ आती है यह इंजन 87.83पीएस की अधिकतम पावर और 121.5एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी आपको 28 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगी।

इसे भी पढ़ें;- Maruti Suzuki arena में पेश हुआ नया एडीशन अब होने वाली हैं टाटा की छुट्टी 2023 मे

इसे भी पढ़ें;- Maruti की यह गाड़ी अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करेंगी बवाल निर्यात हुआ चालू