महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी महिंद्रा Thar 5 door को लॉन्च करने जा रही है, इसकी टेस्टिंग की छवि कई बार सामने आ चुकी है चाहे वह लद्दाख की पहाड़ियां हो या फिर शहरों की गलियों दोनों जगह इसे देखा जा चुका है और एक बार फिर से इसकी एक और जासूसी वीडियो सामने आई है जिसमें की गाड़ी रियर व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ परीक्षण किया जा रहा था।
mahindra Thar 5 door
महिंद्रा थार की सामने आई नई छवियों में इसके इंटीरियर के बारे में भी कुछ जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें की गाड़ी में अंदर की ओर इसके तीन डोर संस्करण के समान ही फीचर्स और सुविधाएं दी जा रही है। महिंद्रा का हाल ही में लॉन्च हुआ रियर व्हील ड्राइव थार जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होती है उसी तरह 5 डोर संस्करण थार में भी रियल व्हील ड्राइवर का ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा अगर हम और बदलाव की बात करें तो द्वितीय पंक्ति के दरवाजों को खोलने के लिए एक अलग तरह के डोर हैंडल भी देखने को मिलते हैं। बाकी सभी लगभग वर्तमान थार के समान ही हैं।
हालांकि यह कहना अभी मुश्किल है कि इसके इंटीरियर में कोई बदलाव किया जाएगा या फिर नहीं, लेकिन उम्मीद है कि इसके डैशबोर्ड में भी काफी कुछ परिवर्तन करने के बाद ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Maruti की ये तड़कती भड़कती Baleno मात्र 99 हजार रुपए में बना लीजिए अपना जाने क्या है डाउनपेमेंट
mahindra Thar 5 door इंजन विकल्प
इंजन विकल्प की बात करें तो यह सामान 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली है यह इंजन व्हीकल सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा गाड़ी 4×4 और 4×2 मैं भी उपलब्ध होने वाला है।
कीमत ओर लॉचिंग
वही इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना से 4 से 5 लाख रुपए अधिक होने की संभावना बताई जा रही है, और इसे 2023 के अंत तक या फिर 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
नीचे इसकी जासूसी छवि की एक वीडियो दी गई है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Swift ले जाइए अपने घर मात्र ₹200000 की कीमत पर जाने क्या है संपूर्ण डील की जानकारी
इसे भी पढ़ें:- Maruti Wagon R सिर्फ 1.70 लाख रुपए में कोई डाउनपैमेट नहीं, जानें क्या है डील