टाटा की धमाकेदार Harriev EV को इस साल में किया जायेगा लॉन्च एक बार चार्ज करने पर देगी 500 km की देंगी रेंज

हाईलाइट

  • Tata Harrier EV को साल 2024 तक किया जायेगा लॉन्च
  • हैरियर इलेक्ट्रिक में होगा 60 से 80kwh का बैट्रीपैक
  • इसका मुकाबला होगा महिन्द्रा की XUV800 EV से
  • इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए एक्सशोरूम से शुरू होने की उम्मीद है
tata harrier ev
tata Harriev EV

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे अधिक गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ उन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च करने का भी दावा किया है। टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 मैं सबसे अधिक प्रतिक्रिया पाने वाली कंपनी थी। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ सीएनजी गाड़ियों के भी पेशकश की थी। इन सभी में से एक जो बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा वह है टाटा की नई हैरियर इलेक्ट्रिक (Harriev EV) जिसे की अगले साल लॉन्च किया जाना है।

टाटा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सैगमेंट में लीडर के रूप में अभी सामने आई है इसका मुख्य कारण इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। हालांकि महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई XUV 400 इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।जो कि टाटा की Nexon इलेक्ट्रिक कोटक्कर देगी।

Harriev EV
Tata Harriev EV

टाटा Harriev EV डिजाइन

हम इसमें आने वाली टाटा Harriev EV का डिजाइन के बारे में बात करें तो यह अपने ICE मॉडल के समान ही होने वाला है लेकिन कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ।

इसमें बड़ा बदलाव के रूप में आगे की ओर फ्रंटबंपर में बदलाव किया गया है इसमें क्या नया बंद ग्रीन होरिजेंटल फ्लैट्स के साथ देखने को मिलता है जो किसी एक अलग ही रूप प्रदान करता है। इसके अलावा परिवर्तन में से एक त्रिकोणीयहेड लाइट डिजाइन है जो चिकना और आधुनिक दिखता है एलइडी डीआरएल हैड लाइट्स को पर स्थित है और आउटगोइंग हैरियर की तुलना में ज्यादा पतले हैं।

इसमें से एक बात और खास नजर आती है वह है कि इसकी नई एलॉय व्हील की डिजाइन जो, कि हुंडई की अल्कजार से ली हुई प्रतीत होती है। वही पीछे की तरफ एक लंबी टेललाइट्स हर इलेक्ट्रिक गाड़ी की तरह मिल जाता है।

Harriev EV
Tata Harriev EV

Harriev EV फीचर्स

इसके अंदर केबिन के बारे में टाटा मोटर्स ने कुछ खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसमें नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा,जो कि ऑटो एक्सपो में ही टाटा मोटर्स ने अपनी अल्टरोज रेसर एडिक्शन में पेश किया था। इसके अलावा भी केबिन में और बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है जैसी की नया डैशबोर्ड डिजाइन और फीचर्स में भी एक बेहतरीन बदलाव। जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसे ADAS सिस्टम के साथ भी लैस किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- हीरो स्पलेन्डर को सीधा टक्कर देने आ रही है होंडा की ये 100cc बाइक, देगी 100 की माइलेज, जल्द हो रही है लॉन्च।

Harriev EV बैटरी विकल्प

Tata harrier ev
Tata Harriev EV

अगले साल आने वाली टाटा हैरियर इवी जेनरेशन दो आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, आपको बता दें कि अभी आने वाली नेक्सोन इलेक्ट्रिक जंक्शन1 प्लेटफार्म पर आधारित है।हैरियर इलेक्ट्रिक में 60 से 80kwhकाबैटरीपैक मिलने की उम्मीद है जो कि 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। यह बैटरी विकल्प और रेंज विशेषज्ञों के द्वारा संभावना के तौर पर जताई जा रही है।

कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 35लाख रुपए एक्सशोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। वही इसका मुकाबला महिंद्रा की आगामी एक्सयूवी 800 से होगी जो कि एक इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी।

इसे भी पढ़ें:- इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं

इसे भी पढ़ें:- TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रही है होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा जाने लॉन्च की तारीख।