Tata Tiago EV की डिलिवरी हुई भारत में शुरू, गजब के फीचर्स के साथ एक बार चार्ज करने पर 300 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज

टाटा मोटर्स में कुछ समय पहले भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में Tata Tiago EV को भारतीय बाजार में पेश किया था। टाटा मोटर्स की अगर हम बात करें तो टाटा मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि और आगे लीड करने वाली गाड़ी के रूप में सामने आई है।

tiago ev dilivery start

आज कई कार कंपनियां टाटा के इस ग्रोथ को देखकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में आपको कई कार कंपनियों की सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी भी सड़कों पर दौड़ती नजर आ जाएगी।

Tata Tiago EV

टाटा टियागो के डिलीवरी पहले 2,000 यूनिट्स की कर दी गई है जो कि 130 शहरों में हुई है। टाटा टियागो इवी 1 दिन के अंदर 10,000 बुकिंग प्राप्त की थी और अभी तक इस बेहतरीन गाड़ी ने 20,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है। इस गाड़ी में आपको चार वेरिएंट्स पेश किया गया है XE,XT, XZ+, और XZ+lux मिलता हैं।

Tata Tiago EV start dilivery

Tata Tiago EV बैट्री ओर चार्जिंग

इसमें आपको दो बैटरी विकल्प पेश किया गया है पहला 19.2 किलोवाट बैटरी पैक जोकि 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है जबकि बाद वाला 24 किलोवाट की बैटरी विकल्प में आता है यह बैटरी विकल्प 315 किलोमीटर रेंज का दावा करता है।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप Toyota hyryder hybrid लेने की सोच रहे हैं तो आपको देने होंगे अपने जेब से इतने अधिक पैसे

चार्जिंग की बात की जाए तो देसी फास्ट चार्जर दोनों बैटरी पैक को 57 मिनट में 10% से 100% तक चार्ज कर देती है वहीं 7.2 किलो वाट एसी चार्जर पहले बैटरी विकल्प 19.2 किलोवाट वाले को 2.6 घंटे में फुल चार्ज करती है और वही 24 किलो वाट बैटरी को चार्ज करने में 3.6 घंटे का समय लेती है। इसके अलावा 15 एंपियर सॉकेट चार्जर के साथ 19.2 किलोवाट वाला बैटरी विकल्प 6.9 घंटे का समय लेती है वही 24 किलोवाट वाले बैटरी में 8.7 घंटे का समय लगता है फुल चार्ज करने में।

Tata Tiago EV फीचर्स और सुरक्षा

टाटा टियागो इवी अपने आईसीआई संस्करण के समान ही दिखती है, लेकिन इलेक्ट्रिक प्रदर्शित करने के लिए इसमें आगे की ओर क्लोजअप ग्रील और इवी का बैचिंग फ्रंट फेंडर पर मिलता है। इसके अलावा फीचर्स में इस गाड़ी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा गाने के शौकीन लोगों के लिए हरमन का चार स्पीकर और दो ट्विटर दिया गया है।

features of tata tiago ev

सुरक्षा में आगे की ओर दो एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ ही EBD और रियर व्यू कैमरा दिया गया है।

Tata Tiago EV कीमत और प्रतिद्वंदी

टाटा ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग कीमत पर एक गाड़ी देने का वादा किया है लेकिन कुछ ही मिनटों में 10,000 बुकिंग को पार कर जाने के बाद टाटा मोटर्स ने 20,000 कारकों के लिए यह सीमा बढ़ा दी। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई फ्रेंच कार कंपनी की Citroen C3 EV से होती है।

इसे भी पढ़ें:- रेसिंग के दीवाने हो जाए तैयार क्योंकि न्यू Kawasaki Ninja ZX-4RR हाई-टेक सुविधाओ के साथ लॉन्च।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति से है परेशान तो घर ले आइए Tata Punch iCNG माइलेज में इसके सामने मारुति भी है फीकी।