भाभियों की पहली पसंद बन गई Tata Tiago EV, इस खास फीचर्स के पीछे सब दीवानी

भाभियों की पहली पसंद बन गई Tata Tiago EV, इस खास फीचर्स के पीछे सब है दीवानी। भारतीय कार बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों उपलब्ध है लेकिन अब भाभियों की पहली पसंद बन गई है टाटा की है इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा टियागो की कीमत भारतीय बाजार में 8.69 लाखों रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, इसके साथ ही यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक गाड़ी में आती है।

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV भाभियों की पहली पसंद

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में कुछ समय पहले ही 15000 यूनिट्स की बिक्री के माइलस्टोन को पार किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है ,  काफी दिलचस्प यह है की आखिर कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को कौन खरीद रहा है, और किन जगहों पर इसकी बिक्री सबसे अधिक है। रिपोर्ट में सामने आई आंकड़ों के अनुसार टियागो इलेक्ट्रिक के अधिकतर खरीदार युवा और पहली बार कार खरीदने वाली महिलाएं हैं।

कुछ स्थानों पर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की बिक्री पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी गाड़ी Tata Nexon EV से भी ज्यादा है। अधिकांश छोटे शहरों में।

उद्योग महिला खरीदार का औसत लगभग 12% है। जबकि टियागो ईवी के मामले में यह औसत बढ़कर 24% हो जाता है। जबकि अधिकांश हिस्सा नए खरीदारों का ही होता है। इसके अलावा भी रिपोर्ट में एक और खास बात सामने आई है कि 56% ग्राहकों ग्राहकों की लगभग आयु 40 वर्ष से कम है। अधिकतर इसके खरीदार युवा हैं।

इसे भी पढ़ें;- Tata motors जल्द ही लॉन्च करने जा रही है ये 5 एसयूवी जिसे देख सभी है हैरान, आई खबर

Tata Tiago EV के बारे में

टियागो ईवी दो बैटरी विकल्प के साथ पेश की जाती है, एक छोटी रेंज के लिए जबकि दूसरा लंबी दूरी तय करने के लिए।

छोटी बैटरी पैक 19.2Kwh  का होता है जो 61 पीएस की शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और इसका दावा किया गया रेंज 250 किलोमीटर की है।

बड़ी बैटरी पैक 24 किलो वाट का होता है जो कि 75 पीएस की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी पैक में आपको 315 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

गाड़ी में कई बेहतरीन सुविधाएं भी देखने को मिलती है जैसे कि 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हरमन के चार साउंड सिस्टम और दो ट्विटर, ऑटोमेटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें;- Tata nexon facelift की इस फीचर्स को देख महिंद्रा और ह्युंडई के भी छूटे पसीने जल्द ही होगी लॉन्च

इसे भी पढ़ें;- Tata Safari पर कंपनी ने दे डाली इतनी बडी छूट जिसे देख कर आप हो जाओगे लेने को तैयार