कुछ खास बातें
- Tata Safari facelift Dark edition Red को लॉन्च किया गया है
- इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है
- इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं
Tata motors ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी सफारी का नया एडीशन Tata Safari facelift Dark edition Red को पेश किया हैं जो की भीड़ में सबसे अलग और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश है।
टाटा मोटर्स में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कई गाड़ियों की लॉन्चिंग की है जिसमें की इलेक्ट्रिक और सीएनजी मुख्य रूप से शामिल है।इसमें टाटा पंच सीएनजी जो कि समय के साथ आती है टाटा अल्टरोज सीएनजी समरूप के साथ और इसी के साथ इसका एक और नया टाटा अल्टरोज रेसर एडीशन करती है। वही इलेक्ट्रिक छेत्र में टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर इवी, सिरा, कर्व और अभिनया जैसी लोकप्रिय गाड़ियों की भी पेशकश की है।
Tata Safari facelift Dark edition Red
इस नए एडिशन मैं इसके बाहरी और डार्क ब्लैक टीम के साथ हल्का सा रेड रंग का भी प्रयोग किया गया है वही इसके अंदर केबिन में रेड और ब्लैक थीम का उपयोग देखने को मिलता है। महत्वपूर्ण बदलाव में इसके विंडसेल पर रडार सिस्टम और ओआरबीएम पर कैमरा लगा हुआ देख सकते हैं जो कि इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम की पुष्टि करती है। इसके अलावा इसमें एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है।
Tata Safari facelift Dark edition Red डिजाइन
अगर इसका डिजाइन की बात करें तो यह आपने सामान सफारी के डिजाइन को ही जारी रखती है बस इसमें ब्लैकआउट ग्रिल के हेक्सागोनल तत्व और ब्रेक कैलिपर्स लाल रंग में दिया गया है यह अपनी मूल दार एडिक्शन थीम को बरकरार रखते हुए कहीं-कहीं लाल रंग को टच करती है।
वहीं इसके केबिन की बात करें तो इसमें ब्लैक एंड डार्क का थीम देखने को मिलता है इसके साथ ही डोर ग्रैब हैंडल्स और आगे की सीटों के साथ दिए गए आर्म्रेस्ट को भी लाल रंग की थी प्रदान की गई है इसके अलावा इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Tata Safari facelift Dark edition Red इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसके अंदर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने सामान पावरट्रेन और गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश इसमें 2 लीटर कार डीजल इंजन मिलता है जोकि 170 बीएचपी और 350 एनएम का का टॉर्क जनरेट करती है यह 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स खाती है यह अभी पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध नहीं है।
इसके लॉन्च और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- Tata Safari 2023 ADAS system के साथ परीक्षण करते हुए देखा गया