Tata Safari Facelift की बुकिंग कल से शुरू, अब लक्जरी कार का मजा सस्ते दाम में 

Tata Safari Facelift 2023 Booking: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन सव टाटा सफारी को नई पीढ़ी में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नई जनरेशन टाटा सफारी फेसलिफ्ट की पहली टीचर छवि कुछ समय पहले सामने आई है, गौरव कंपनी ने इसकी दूसरी टीचर छवि को भी जारी कर दिया है।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट नई जनरेशन की बुकिंग 6 अक्टूबर 2022 से भारतीय बाजार में शुरू किए जाने वाली है। इसके साथ ही टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को भी भारतीय बाजार में नई जनरेशन के साथ बहुत जल्दी लॉन्च किया जाने वाला है।  

Tata Safari Facelift
Tata Safari Facelift front

Tata Safari Facelift Booking and Price in India  

नई जनरेशन सफारी की बुकिंग ऑफ़ 6 अक्टूबर 2023 से कर सकते हैं,आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है।  

Tata Safari Facelift Design  

नई जनरेशन टाटा सफारी फेसलिफ्ट का डिजाइन वर्तमान मॉडल की तुलना से काफी ज्यादा अलग होने वाला है। यह फ्यूचरिस्टिक सव होने वाली है जो की बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जाने वाला है। नई जनरेशन सफारी में आगे की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नया फोग लैंप स्थान और काफी एग्रेसिव लोक मिलता है। इसकी रोड उपस्थित अन्य गाड़ियों के तुलना में अधिक होने वाली है।

Tata Safari Facelift
Tata Safari Facelift

डिजाइन में सामने की तरफ कनेक्ट एलइडी डीआरएल के साथ नई अनुक्रमिक एलईडी टर्न इंडिकेटर मिलता है। वहीं पीछे की तरफ भी कंपनी ने इसे नया डिजाइन किया गया कनेक्ट एलइडी तैल लाइट के साथ नया बंपर और नया सिल्वर स्पीड प्लेट के साथ पेश करती है। एसयूवी में नए डिज़ाइन किए गए एलॉय व्हील्स की भी पेशकश की गई है।  

Tata Safari Facelift Cabin  

केबिन में भी कंपनी बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है, इसका केबिन काफी हद तक टाटा कर्म और नई लांच की गई टाटा नेक्सों के समान होने वाली है। इसमें टाटा का नया तू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ एलईडी लोगों और पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल के साथ ऐसी इवेंट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही केबिन में अब बटन से स्थान पर टच पैनल की पेशकश की गई है।  

Tata Safari Facelift
interior

Tata Safari Facelift Features list  

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाला है। अनीश फीचर्स में इरा 2.0 कनेक्ट कर तकनीकी, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन और हवादार सीटों की सुविधा, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।  

Tata Safari Facelift Safety  

सुरक्षा के तौर पर कंपनी इसके वर्तमान सभी सुरक्षा सुविधाओं में परिवर्तन कर सकती है। इसमें मिलने वाला हताश तकनीकी के अंदर कुछ और फीचर्स को जोड़े जाने की संभावना है। वर्तमान में इसे 360 डिग्री कैमरा, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पुनः लाइन में वापस लाना, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग की पेशकश की जाती है।  

Tata Safari Facelift Engine  

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स अभी से नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी जो की ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में पेश होगा। इसके अलावा यह अपनी वर्तमान 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आगे भी संचालित रहने वाली है जो की 168 bhp और 350 nm का टॉप जनरेट करती है और यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की पेशकश करती है। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि बहुत जल्दी इसके बारे में जानकारी सामने आएगी।  

Tata Safari Facelift Launch time  

टाटा मोटर्स बहुत जल्दी से भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जबकि आप इसकी बुकिंग कल से कर सकते हैं, एक निश्चित कीमत के साथ। ‌ 

Tata Safari Facelift Rivals  

लॉन्च होने के बाद टाटा सफारी का मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700, MG Hector plus, Hyundai Tucson, Mahindra Scorpio N के साथ होता है।