Tata Safari ADAS booking open, XUV 700 का बजाने बैंड बाजा बाजार जल्द होगी लॉन्च, ये होने वाली है फीचर्स

Tata Safari ADAS booking open आज से, टाटा मोटर्स में अपनी सफारी को एक नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं जिसे की ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन को ऑटो एक्सपो 2023 में आवास तकनीकी के साथ पेश किया गया था।

Tata Safari ADAS booking open

Tata Safari ADAS booking open

अब टाटा मोटर्स ने सफारी ADAS तकनीकी के साथ की बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू कर दी है आधिकारिक तौर पर आप इसकी बुकिंग अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कर सकते हैं। इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।

Tata Safari ADAS booking open पर इसमें कौन सी ऐ फीचर्स जाने

अगर हम फीचर्स की बात करें तो यह पुराने संस्करण की तुलना में काफी नए फीचर्स के साथ लैस होने वाली है, जैसे कि एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे की ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था 10.25 इंच का और एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ। इसके अलावा भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन सीट, और पावर्ड सीट, 360 डिग्री कैमरा, आगे की और हवादार सीटें इत्यादि।

Tata Safari ADAS booking open

टाटा सफारी आवास बुकिंग ओपन ADAS के बारे में थोड़ी जानकारी

टाटा सफारी पहला वो गाड़ी बनने जा रहा है जिसमें टाटा मोटर्स ADAS तकनीकी को देने जा रही है, इस से पहले टाटा मोटर्स ने अपनी नई जनरेशन प्राइम ट्रक मैं आवाज तकनीकी की एक झलक कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में पेश किया था। और यह अब टाटा मोटर्स की तरफ से दूसरी गाड़ी होने जा रही है जिसे ADAS तकनीकी मिलने वाली है, जिसमें कि आपको आपातकाल ने ब्रेकिंग, आगे की टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप एसिस्ट, ट्रैफिक चेतावनी और लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी इत्यादि शामिल होने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने January 2023 में मचाया अपनी इन गाड़ियों के साथ तबाही XUV 700, Scorpio N, Mahindra Thar

इंजन विकल्प

हालांकि इस नई सफारी में आपको इंजन में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। यह अपने उसी पुराने 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित रहने वाला है जोकि 168 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह भारत सरकार की नई BS6 2.0 के साथ अनुकूल होने वाला है। भारत सरकार की नई bs6 2.0 को 1 अप्रैल 2023 से भारतीय कार बाजार पर लागू किया जा रहा है।

Tata Safari ADAS booking open

टाटा सफारी को पेट्रोल इंजन मिलने का अभी तक कोई आधिकारिक सूचना यह खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि टाटा सफारी को जल्द ही पेट्रोल इंजन मिल सकती है जो कि 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल होगा। यह इंजन विकल्प ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki जल्द ही अपनी इस इंजन में करने वाली है बदलाव, इन गाडियों में भी होगा परिवर्तन

इसे भी पढ़ें:- ये upcoming SUVs भारत में जल्द आने वाली जो करेगी आगे चल कर मार्केट पर राज, कोन है वो