Tata Punch के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, लेने से पहले जान ले ये ख़ास बातें, खुल गई पोल

Tata Punch Waiting Period: Tata motors ने अपनी Tata Punch की प्रतीक्षा अवधि के बारे में बड़ा खुलासा किया है। वर्तमान में टाटा पंच भारतीय बाजार में पिछले दो सालों से सब कंपैक्ट एसयूवीएस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। इसे भारतीय बाजार में लॉन्च हुए 2 साल से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन आज भी इसका डिमांड और प्रतीक्षा अवधि भारत के बाजार में काफी अधिक है। टाटा पंच का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई एक्सटर के साथ होता है।

Tata punch waiting period

Tata punch
punch side look

टाटा पंच को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, इसके साथ ही इसे कुछ स्पेशल एडिशन के साथ भी पेश किया जाता है, जिसमें की कामो और एडवेंचर एडिशन शामिल है। ‌इसके अलावा इस 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 366 लीटर का बूट स्पेस की सुविधा भी मिलती है। ‌

अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसके लिए आपको 12 सप्ताह की एक लंबी प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो आपको बुकिंग करने के चार सप्ताह के बाद डिलीवरी की जाएगी। हालाँकि की ध्यान दें कि यह प्रतीक्षा अवधि मुंबई शहर पर आधारित है। हो सकता हैं ,कि आपके शहर में या प्रतीक्षा अवधि अधिक या काम हो, इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

Tata Punch engine

टाटा मोटर्स के इस छोटे मॉन्स्टर को संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है।

अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें यही इंजन विकल्प 73.5 बीएचपी और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी संस्करण में से केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया जाता है। punch भारत में पेश होने वाली सबसे एडवांस ट्विन सिलेंडर तकनीकी का प्रयोग करती है, जिसके कारण से आपको बूट स्पेस की सुविधा भी मिलती है।

Tata punch
engine

कंपनी का कहना है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.1 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.5 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। अगर आप सीएनजी की तरफ जाते हैं तो आपको 26.99 km/kg का माइलेज देखने को मिलने वाला है।

Tata punch Features

Tata punch
punch features

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की तकनीकी मिलती है। इसे 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग के साथ क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीकी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी टाइप चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा दी गई है। केबिन को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है, और प्रीमियम लेदर सीट्स का प्रयोग किया गया है।

FeatureDescription
Engine Options1.2-liter Revotron Petrol Engine
1.2-liter Turbocharged Petrol Engine
Transmission Options5-speed Manual
AMT (Automatic Manual Transmission)
Seating Capacity5
Infotainment System7-inch Touchscreen Display
Safety FeaturesDual Front Airbags
ABS with EBD
Rear Parking Sensors
Ground Clearance187 mm
Dimensions (LxWxH)3846 mm x 1758 mm x 1535 mm
Boot Space366 liters
MileagePetrol: Up to 21.5 km/l (approx.)
Variants– XT, XZ, XZ+, XMA, XZA, XZA+, XE, XM
Price RangeStarting from approximately $8,000 (price may vary by location and configuration)
Highlight

Tata punch Safety features

Tata punch
Tata punch

टाटा पंच को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। यह भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ी है। इसके अलावा भी टाटा मोटर्स इसमें सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, पीछे की तरफ डिफॉगर और ISOFIX साइड सीट एंकर शामिल है।

Tata punch Price in India

टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.10 लाख एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। कंपनी बहुत जल्द इसका इलेक्ट्रिक अवतार भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। जिसे कई बार भारतीय सड़कों को परीक्षण करते हैं वह देखा जा चुका है।

Competition

इसका मुकाबला भारतीय बाजार के मुख्य रूप से Hyundai Exter और Maruti Ignis जैसी गाड़ियों के साथ होती है। हालांकि इसकी कीमत पर Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी बेहतरीन गाड़ियां भी आती हैं।