Tata punch vs Hyundai Exter दोनों में किसे लेने में है ज्यादा समझदारी और बुद्धिमानी, सामने आ गई सच्चाई। टाटा पंच वर्तमान में भारत की माइक्रो एसयूवी में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली एसयूवी है। वही हुंडई मोटर्स ने भी इस सैगमेंट में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है, हुंडई भारत में आने वाले कुछ दिनों में अपनी नई micro-SUV की पेशकश करने वाली है। टाटा मोटर्स भारत में मारुति के बाद दूसरे स्थान पर आती है लेकिन हुंडई भी इसी स्थान पर अधिकांश आती रहती है।
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिक्री करने वाले गाड़ियों में टाटा नेक्सन और टाटा पंच का ही नाम आता है और दोनों ही गाड़ियों ने कुछ दिन पहले ही 5 लाख और 2 लाख यूनिटों की बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया है।
Tata punch vs Hyundai Exter design डिजाइन
लूक और डिजाइन की बात करें तो Hyundai Exter में काफी नई डिजाइन देखने को मिलती है जबकि टाटा पंच में एक पूर्ण एसयूवी वाली फीलिंग मिलती है। Exter में ज्यादा डायनामिक प्रोफाइल पेश किया गया है जो की उन ग्राहकों को ज्यादा पसंद आने वाली है जो कि हमेशा कुछ नया चाहते हैं। अन्य हाईलाइट में पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रील, आयताकार हेडलैंप, टॉप माउंटेड आकार का एलइडी डीआरएल, स्किट प्लेट और डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।
टाटा पंच का लुक काफी शानदार देखने में लगता है आगे की तरफ स्लाईक एलइडी डीआरएल और एलइडी हेडलैंप मिल जाते हैं जबकि नीचे कॉर्नर में फॉग लैंप पेश की गई है।
Tata punch vs Hyundai Exter cabin and features
अंदर की तरफ केबिन में आपको हुंडई की नई एक्स्ट्रा में ज्यादा जगह हूं मिलने वाली है जिसका मुख्य कारण है इसका आकार अधिक बड़ा होना। इसके अलावा भी हुंडई exter में एक प्रीमियम डैशबोर्ड डिजाइन के सैगमेंट की सबसे बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलने वाला है। इसके अलावा भी गाड़ी में एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने की उम्मीद है।
वहीं टाटा पंच में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है। अन्य सुविधाओं में ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हैडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है।
Tata punch vs Hyundai Exter safety सेफ्टी
सुरक्षा में टाटा पंच हुंडई एक्स्टर आगे निकल जाती है टाटा पंच को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार रेटिंग दिया गया है, इसके अलावा भी इसमें दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर, रिवर व्यू कैमरा, पीछे की तरफ से डिफॉगर और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती है।
वही Hyundai Exter भी सैगमेंट की सबसे मजबूत गाड़ियों में से होने वाली है, इसमें 40 से अधिक उन्नत तकनीकी वाली सुरक्षा सुविधाएं मिलने वाली है जिसमें की मानक रूप से 6 एयरबैग सभी मॉडलों में मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर एसिस्ट, आटोमैटिक हैडलैंप, रीयर पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईवीडी, और रीयर पार्किंग सेंसर, एमरजैंसी स्टॉप सिंगल और तीन बेल्ट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon facelift नई लुक आपको कर देगी इसे खरीदने पर मजबूर और साथ में कमाल के फीचर्स, सुविधा
Tata punch vs Hyundai Exter Engine Specifications (इंजन स्पेसिफिकेशन)
टाटा पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो कि 88 पीएस की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इसके साथ यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
जल्द ही इसका सीएनजी और इलेक्ट्रिक संस्करण भी भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है उम्मीद है कि इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दिखेगी।
Hyundai Exter मैं कुल 3 इंजन विकल्प पेश होने वाले हैं। 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन जोकि 83 बीएचपी की शक्ति और 113.8 एनएम का टॉक जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटोमेटिक मिलने वाला है। उम्मीद है कि लॉन्च होते ही इसका सीएनजी संस्करण भी उपलब्ध हो जाए।
इसे भी पढ़ें:- Tata punch EV का हुआ इंतज़ार खत्म 350km से अधिक रेंज और नई फीचर्स के साथ पेश
Tata punch vs Hyundai Exter milage (माइलेज)
टाटा पंच पेट्रोल मैनुअल में 29 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज एआरएआई का दावा किया गया है जबकि ऑटोमेटिक में यह 18 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Hyundai Exter मैन्युअल में 19.4kmpl का माइलेज देती है जबकि ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में 19.2kmpl का माइलेज देती है वही सीएनजी विकल्प में 27.01kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
Tata punch vs Hyundai Exter dimension (आयाम)
आकार की बात करें तो Hyundai Exter और Tata punch दोनों ही आकार में बराबर होने वाले हैं लेकिन फिर भी आपको exter में ज्यादा केबिन स्पेस मिलने वाला है।
टाटा पंच की लंबाई 3827 एमएम, चौड़ाई 1742, ऊंचाई 1615 और व्हीलबेस 2445 मिलता हैं।
Tata punch vs Hyundai Exter Price
Tata punch की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 9.52 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाता है।
Hyundai Exter की कीमत भी भारतीय बाजार में 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं।
इसे भी पढ़ें:- Tata motors के इस गाड़ी ने कर के दिखा दिया कमाल, बेच डाली इतनी यूनिट पढ़े पूरी जानकारी