Tata punch Turbo: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कई मॉडलों को पेश कर रही है। इसके अलावा भी टाटा मोटर्स अपने वर्तमान मॉडलों को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं। ऐसी खबर निकल कर आ रही है कि जल्दी टाटा पंच जोकि माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में धमाका मचाए हुए है उसका टर्बो को लॉन्च किया जाएगा। जोकि पंच के चाहने वालों के लिए काफी अच्छी बात है। टर्बो के अलावा भी टाटा पंच का सीएनजी संस्करण भी पेश किए जाने की उम्मीद है जो कि हमें ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिला था।
Tata punch Turbo 2023
हाल ही में पंच का एक जासूसी छवि सामने आया है जिसमें की टाटा पंच पूरी तरह से छलावरण के साथ ढकी हुई नजर आती है। उम्मीद है कि यह टर्बो वैरीअंट होगा। पूरी तरह से ढके होने के बावजूद भी इसमें मोटी बॉडी क्लैडिंग, टायर्स और रियर माउंटेड स्टॉप लैंप और पीछे की तरफ टेलला इट्स देखने को मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि 2023 में लॉन्च होने वाले टाटा पंच टर्बो को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। जैसे कि सनरूफ को जोड़ना।
Tata punch Turbo फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो इसमें भी अपडेट मिलने की उम्मीद है। फीचर्स में एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट मोबाइल कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को इसके टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, वॉइस आर्टिस्ट जैसी सुविधाएं मिलने वाली है । अन्य हाईलाइट में एलइडी हेडलैंप, डीआरएल और एलइडी फोग लैंप मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- सुरक्षा के साथ फीचर्स से भरपूर है टाटा की ये गाड़ी, देती है 20 का माइलेज ले जाए मात्र एक बाइक से भी कम कीमत में
Tata punch Turbo स्पेसिफिकेशन
हुड के नीचे से 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो कि 108 बीएचपी की शक्ति और 140 एनएमका टॉर्क जनरेट करती है। टाटा पंच टर्बो मैं यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश होगी। हालांकि इस अपडेट के बाद माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच का नाम सबसे पावरफुल और दमदार एसयूवी में आएगी। जो कि इसकी लोकप्रियता को कई गुना भारतीय बाजार में बड़ा देगी।
Tata punch Turbo कीमत और प्रतिद्वंदी
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टर्बो संस्करण में किसी से नहीं होने वाला है, क्योंकि अभी तक कोई भी माइक्रो एसयूवी टर्बो के साथ पेश नहीं हुई है। नॉर्मल में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Citroen C3, Maruti Suzuki Fronx और आगामी Hyundai Exter से होने वाली है।
इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से थोड़ी अधिक प्रीमियम होगी।
इसे भी पढ़ें:- Tata punch का सामने आए नया अवतार अब RDE नियमों के तहत मिला कमाल का इंजन, देखें क्या परिवर्तन
इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति से है परेशान तो घर ले आइए Tata Punch iCNG माइलेज में इसके सामने मारुति भी है फीकी।