Tata punch Facelift अब और अधीक फीचर्स के साथ चुपके से हो रही है लॉन्च, सामने आईं सारी जानकारी

Tata punch Facelift: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी टाटा पंच को नए अपडेट के साथ पेश कर रही है। टाटा पंच वर्तमान में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली एसयूवी बनी हुई है। इसके अलावा टॉप 10 सबसे अधिक बिक्री करने वाली लिस्ट में भी शामिल है। टाटा मोटर्स चुपके से अपनी पंच को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित करने जा रही है, जबकि इसके पहले इसे केवल सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता था।

टाटा पंच का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Hyundai Exter के साथ होता है, जिस की फूली डिटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है। अरे इसके अलावा Citroen C3 में भी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश की जाती है।

Tata punch Facelift
Tata punch Facelift

हालांकि यह अपडेट केवल टॉप वैरियंट में ही आने की उम्मीद है। इसके साथ हमें यहां अपडेट टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक में भी देखने को मिलने वाला है।

Tata punch Facelift New Update

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर सामने आ रही है कि टाटा पंच को अब फूली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाने वाला है, जो कि केवल टॉप वैरियंट ताकि सीमित होने वाला है। वर्तमान में से 7 इंच से सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है। अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर आपको स्पीड, ओडोमीटर, लाइट चेतावनी और दरवाजे खुला रहने पर चेतावनी के साथ-साथ फ्यूल के अलावा और कई प्रकार की जानकारी मिलने वाली है।

Tata punch Facelift
Tata punch Facelift

टाटा पंच के आने अन्य तीन वेरिएंट Pure, Adventure और Accomplished में सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ही मिलने की उम्मीद हैं।

जबकि टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट में आपको 4 इंच की बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश की गई है, जिसके अंदर टेकोमीटर, फ्यूल गेज और कई प्रकार की रीड आउट की जानकारी मिलती है। और यही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग पुरानी जेनरेशन नेक्शन फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट में भी देखने को मिलता था।

FeatureTata Punch Full-Digital Instrument Cluster
Type7.0-inch full-digital instrument cluster
DisplayDigital display showing speed, odometer, warning lights, door ajar
Additional GaugesExpected fuel and RPM gauges on both sides in the form of rising lines
LaunchShowcased at the 2023 Auto Expo for the CNG-powered variant
AvailabilityExpected to be offered in top-spec variants of the Tata Punch
Possible ExpansionCould also make its way to the Altroz hatchback
Comparison with OthersCitroen C3 and Hyundai Exter also have full-digital clusters
ColorNot specified, assumed to be black-and-white
Highlight

Tata punch Facelift Features list

Tata punch Facelift
new update

टाटा पंच को फीचर्स के तौर पर 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन कनेक्ट कार तकनीकी, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, फुटवियर लाइटिंग और प्रीमियम लेदर सीट के साथ बेहतरीन साउंड सिस्टम की भी सुविधा मिलती है।

Tata punch Facelift Safety features

Tata punch
safety

टाटा पंच को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। यह भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा इसे अन्य सुरक्षा सुविधाओं में सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है।

Tata punch Facelift Engine

हालांकि इस अपडेट में इसके इंजन विकल्प के अंदर किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाने वाला है। इसे सामान इंजन विकल्प पर साथी संचालित किया जाएगा। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है, जहां पर यही इंजन विकल्प 73.5 बीएचपी और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

Tata punch
engine

मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है यह इंजन विकल्प 20.09 kmpl का माइलेज देती है, जबकि AMT गियर बॉक्स के साथ यही इंजन निकाल पर 18.8 kmpl का माइलेज देती है। और अगर आप सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं, तो यही इंजन विकल्प 26.99 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Tata punch Facelift Price in India

टाटा पंच की कीमत वर्तमान में 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख एक्स शोरूम है। इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में कुछ रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है।

source

ये भी पढ़ें:- Tata punch Waiting Period देख आप के भी उड़ जायेंगे होश, इतना कारण पड़ेगा इंतजार, ये रही सारी जानकारी

ये भी पढ़ें:- New Maruti Swift facelift करने Hyundai और Tata का खेल खत्म जल्द होगी लॉन्च, सामने आईं जासूसी छवि 

ये भी पढ़ें:- Tata Harrier Facelift की नई कीमत देख आप भी रह जायेंगे हैरान, सामने आई ये बड़ी खबर