Tata ने किया थमाका लॉन्च की ये दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी, बस एक सिंगल चार्ज में 421km की रेंज

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा पंच इलेक्ट्रिक को एक खास शुभ अवसर पर इसके डिलीवरी शुरू करने जा रही है। टाटा पंच को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अनावरण किया गया है, और उम्मीद की जा रही थी कि इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में शुरू की जाएगी। और टाटा मोटर्स ने अब आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि Tata punch EV को 22 जनवरी 2024 से भारतीय बाजार में डिलीवर किया जाने वाला है।

यह दिन एक बेहद ही खास दिन होने वाला है। क्योंकि इसी दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन में किया जाने वाला है।

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch EV price and Booking

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपए से शुरू की गई है। इस कुल पंच वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है, जिसमें की Smart, Smart+, Adventure, Empowered और Empowered Plus शामिल हैं। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर ₹21,000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं।

Introductory Ex-showroom Prices
VariantMedium RangeLong Range
SmartRs 10.99 lakhNA
Smart +Rs 11.49 lakhNA
AdventureRs 11.99 lakhRs 12.99 lakh
EmpoweredRs 12.79 lakhRs 13.99 lakh
Empowered +Rs 13.29 lakhRs 14.49 lakh
all price list by cardekho.com

हालांकि नॉर्मल पंच की तुलना में इलेक्ट्रिक पंच की कीमत 5 लाख रुपए अधिक है। इसके अलावा भी अगर आप इसके लंबे रेंज संस्करण की तरफ जाते हैं तो फिर आपको 7.2 किलोवाट एक चार्जर के लिए 50,000 रुपए अधिक देने होंगे।

Tata Punch EV Features list and Cabin

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में फीचर्स के तौर पर कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है जो कि वर्तमान पांच में उपलब्ध नहीं है। इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई स्टेरिंग व्हील और बटर्स के स्थान पर टच पैनल्स दिए गए हैं।

Tata Punch EV
features

इसके अलावा इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में से ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीटें, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन वॉइस एसिस्ट सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, फुटवियर लाइटिंग और पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। ‌ ‌

Tata Punch EV Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर 6 सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Tata Punch EV Battery and Range

पंच इलेक्ट्रिक को टाटा की अन्य गाड़ियों के ही तरह दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। बैटरी विकल्प के बारे में सभी जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। छोटी दूरी के लिए छोटी बैटरी पैक और ज्यादा दूरी तय करने के लिए बड़ी बैटरी की सुविधा दी गई है।

Tata Punch EV
battery and range
Tata Punch EV VariantsMedium RangeLong Range
Battery Pack25 kWh35 kWh
Power82 PS122 PS
Torque114 Nm190 Nm
Claimed Range (NEDC)315 km421 km
Top Speed110 kmph140 kmph
Battery and Range

Tata Punch EVCharging

टाटा पंच इलेक्ट्रिक 50 किलो वाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, आप इस चार्ज की सहायता से 56 मिनट में 10 से 80% तक अपनी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा घर चार्जिंग पर 7.2 किलोवाट का चार्जर और 3.3 किलो वाट का चार्जर विकल्प आता है जो की छोटी बैटरी पैक को 9.4 घंटे में 10% से 100% तक चार्ज कर देती है वही बड़ी बैट्री पैक को 13.5 घंटे में 10% से 100% तक चार्ज कर देती है। नीचे चार्जिंग विकल्प के बारे में और अधिक जानकारी दी गई है।

ChargerMedium Range (25 kWh)Long Range (35 kWh)
50 kW DC Fast Charger(10-80%)56 minutes56 minutes
7.2 kW AC Home Charger(10-100%)3.6 hours5 hours
3.3 kW AC Home Charger(10-100%)9.4 hours13.5 hours
charging

Tata Punch EV Rivals

टाटा पंच इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में मुकाबला Citroen C3 इलेक्ट्रिक के साथ होता है। इसके अलावा इस कीमत पर टाटा की इलेक्ट्रिक सेगमेंट गाड़ियों के अलावा एमजी कॉमेट इलैक्ट्रिक का भी नाम आता है, जो की एक प्रीमियम विकल्प के तौर पर माना जाता है। ‌‌

ये भी पढ़ें;- Tata Punch EV ने मचाया इंटरनेट पर कोहराम, चार्ज करने पर 300km की रेंज, अभी 21,000 में बनाए अपना

ये भी पढ़ें;- Maruti Brezza ने लगाई Tata ओर Hyundai की लंका, पिछले साल बेच दिया इतने यूनिट, देख उड़ जायेंगे आपके होश