Tata punch CNG launch हुई बस 7 लाख की कीमत पर और इतनी सारी सुविधा के साथ

Tata punch CNG launch हुई भारत में केवल 7 लाख रुपए की कीमत से शुरू ओर फीचर्स में मिली कई नई तकनीक। लंबे समय के इंतजार के बाद आज फाइनली भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी चौथी सीएनजी गाड़ी की पेशकश कर दी है। टाटा पंच सीएनजी को भारतीय बाजार में ट्विन सिलिंडर तकनीकी के साथ पेश किया गया है। इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत कितना में यह उससे 1 लाख रुपए अधिक मांगा है।

Tata punch CNG launch
Tata Punch CNG launch

Tata punch CNG launch कीमत और वेरिएंट

टाटा मोटर्स सीएनजी लाइन उप की चौथी गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 7.10 लाख से शुरू होकर 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। टाटा पंच सीएनजी को कुल तीन ट्रिम में पेश किया गया है जिस्म की प्योर, एडवेंचर और एकांप्लाइज शामिल है। जिस तरह से पेट्रोल टाटा पंच में व्यक्तिगत पैकेज की सुविधा मिलती है इस तरह से सीएनजी भी मिलने वाली है, हालांकि टाटा मोटर्स ने इसके टॉप मॉडल क्रिएटिव ट्रिम में सीएनजी की पेशकश नहीं की है। टाटा मोटर्स के लाइनअप में इसके अलावा Tiago, Tigor, Altroz शामिल है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे पेट्रोल संस्करण के समान ही 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ इसे संचालित किया जाने वाला है, जहां पर यह इंजन पेट्रोल में 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं पर सीएनजी संस्करण में यह 73.4 बीएचपी की शक्ति और 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है।

टाटा मोटर्स की अन्य सीएनजी गाड़ियों की तरह यह भी सीधी तौर पर सीएनजी मोड में ही स्टार्ट होने वाली है, जब कि अगर आप भारतीय बाजार में अन्य सीएनजी गाड़ियों की तरफ देखते हैं तो यह सुविधा अन्य गाडियों में नहीं मिलती है।

Tata punch CNG launch
Tata punch CNG launch tank capicity 30-30 liters

इसके अलावा भी हुंडई और मारुति की गाड़ियों में सिंगल सेटअप सीएनजी टंकी जोकि 60 लीटर की होती है मिलता है जिस कारण से बूट स्पेस नहीं मिलता है। लेकिन टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज के बाद पंच में भी दो सिलेंडर तकनीकी का प्रयोग किया है 30 30 लीटर का जिस कारण से ग्राहक को काफी अच्छा बूट स्पेस देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Exter CNG को छोड़ो अब आ गई Tata Punch CNG booking start, जल्दी करें

Tata punch CNG launch new features (फीचर्स)

फीचर्स की बात करूं तो इसमें कुछ अन्य फीचर्स को जोड़े गए हैं, बाहर की तरफ अब टेलगेट पर आई सीएनजी का बैच देखने को मिलता है। केबिन में भी सीएनजी क्लस्टर पर और कुछ स्थानों में देखने को मिलता है।

Tata punch CNG launch
Tata punch CNG launch

फीचर्स में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, कार कनेक्टिविटी तकनीकी, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच के एलॉय व्हील्स पहले की तरह संचालित रहने वाले हैं। अतिरिक्त फीचर्स में वॉइस कंट्रोल सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलने वाला है।

सीएनजी संस्करण में लॉन्च होने के बाद अब यह फीचर्स इसके पेट्रोल संस्करण में भी बहुत जल्द ऑफर किए जाने वाले हैं, हालांकि इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- Tata punch EV interior की पहली बार आई छवि सामने, अब मिलेगा 360 डिग्री कैमरा