Tata motors के इस गाड़ी ने कर के दिखा दिया कमाल, बेच डाली इतनी यूनिट पढ़े पूरी जानकारी

Tata punch 2 lakh Milestone: Tata motors के सब माइक्रो एसयूवी सैगमेंट में अपना झंडा गाड़ने वाली Mini SUV Tata punch ने भारत में 2 लाख से अधिक के आंकड़े को पार कर लिया है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सैगमेंट सबसे ऊपर बिक्री में आती है। टाटा पंच ने 19 महीनों में 2 लाख से ज्यादा यूनिटों की बिक्री की है। पंच को अक्टूबर 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और तब से यह अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है अपना दबदबा भारतीय बाजार में बनाए हुए हैं।

Tata punch 2 lakh Milestone

Tata punch 2 lakh Milestone

पंच को जब से भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है तब से अप्रैल 2023 तक इसने कुल 1,97,389 यूनिटों की बिक्री के आंकड़े को पार कर चुकी है। टाटा पंच ने आज 12 मई 2023 को 2 लाख के आंकड़े को पार करने की घोषणा की है। टाटा पंच ने पहले भी 1 लाख यूनिट को अगस्त 2022 में पार किया था जिसे की पार करने में केवल आठ महीनों का समय लगा था।

Tata punch 2 lakh Milestone in 19 month

इसके अलावा पंच करीबन लॉन्च होने के बाद अगले 2 महीनों में 8,000 के आसपास यूनिटों की बिक्री की है जबकि उसके बाद जनवरी 2022 से हर महीने 10,000 से अधिक यूनिटों की बिक्री की है। टाटा मोटर्स के लिए यह काफी अच्छी बात है।

टाटा पंच इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन विकल्प में हुड के नीचे 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ संचालित किया जाता है जो कि 86 बीएचपी की शक्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश की जाती है। इसके अलावा जल्दी से सीएनजी संस्करण भी मिलने वाला है। जैसे कि ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।

इसे भी पढ़ें:- Tata punch Turbo का होने जा रहा है आरंभ अब होगा असली खेल, नई फीचर्स और अधिक माइलेज

फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स में से 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है इसके अलावा भी इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेड लाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। वहीं सुरक्षा में इसे आगे की ओर दो एयर बैग, ABS का साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, रीयर डिफॉगर और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती है।

कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹6 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:- Tata Safari facelift 2023 EV  जल्द होगी लॉन्च, अब इलेक्ट्रिक रूप में 500km रेंज

इसे भी पढ़ें:- अब पड़ोसी मुल्क में मचाने तहलका लॉन्च होगी Tata Nexon EV Max कीमत उड़ा देगी तोते