Tata punch: अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली कार खरीदने की सोच रहे हो, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। टाटा पंच भारतीय बाजार की बेहतरीन सब कंपैक्ट एसयूवी गाड़ी है, जिसकी बिक्री इस सेगमेंट में सबसे अधिक होती है। इस पर्व के त्योहार पर आप टाटा पंच को केवल 95,00 की आसान किस्त पर अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Tata punch (EMI Plan)
टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6.69 लाख रुपए से 11.86 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। और आप इसे केवल 2,00,000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ 9501 रुपए का ईएमआई हर महीने जमा करवाना होगा।
लेकिन ध्यान दें: यह ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के साथ वेरिएंट और रंग विकल्प के आधार पर अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क करें।
Tata punch
टाटा पंच को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल है। इसके अलावा इसे कुछ खास एडीशन में भी पेश किया जाता है, जैसे कि Camo edition, Adventure edition
टाटा पंच एक पूर्ण 5 सीटर गाड़ी है, जो की 366 लीटर की बूट स्पेस और 187mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
Tata punch Engine
बोनट के नीचे से पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ आती है।
इसके अलावा इस ट्विन सिलेंडर तकनीकी सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन 73.5 बीएचपी और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि हर सीएनजी गाड़ियों के समान इसे भी पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।
Feature | Tata Punch Highlights |
---|---|
Model Name | Tata Punch |
Segment | Subcompact SUV |
Engine Options | 1.2L Revotron Petrol, 1.2L Turbo Petrol |
Transmission Options | 5-speed Manual, AMT |
Seating Capacity | 5 |
Key Features | – Impact Design 2.0 |
– Harman Infotainment System | |
– High Ground Clearance | |
– Dual-tone Exterior Options | |
Safety Features | – Dual Airbags |
– ABS with EBD | |
– Rear Parking Sensors | |
Price Range | Starting from 6.99 lakh on road delhi |
Tata punch Mileage
कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.9 kmpl का माइलेज देती है, जबकि एमटी गियर बॉक्स के साथ 18.8 kmpl का माइलेज देती है। वहीं पर सीएनजी में 27 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। सीएनजी में सबसे अधिक माइलेज देने के साथ सुरक्षा भी टाटा पंच में ही मिलता है।
Tata punch Features list
सुविधाओं में टाटा पांच को 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी कि सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसे ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, और प्रीमियम लेदर सीट दिया गया है। इसे पावर विंडो और आगे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पीछे की यात्रियों के लिए भी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।
Tata punch Safety features
टाटा पंच ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सम्मानित है। जबकि अन्य हाईलाइट के तौर पर इसमें सामने की तरफ दो और बैग, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, रीयर डिफॉगर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।
Tata punch Rivals
पंच भारतीय बाजार में Hyundai Exter और Maruti ignis जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। हालांकि यह कुछ हद तक Nissan magnite और Renault Kiger जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देती है।
ये भी पढ़ें:- Diwali Offer Royal Enfield Bullet 350 अब बुलेट लाना हुआ आसान, बस इतनी किस्त पर ही ले जाए
ये भी पढ़ें:- Diwali Offer TVS Raider लेने का आया सुनहरा मौका, अब बस इतनी सस्ती किस्त पर ले जाए अपने घर, जल्दी करें