Tata NEXON का ये संस्करण, अब इन्हीं के डार्क एडिशन पर पड़ने वाला हैं भारी, और कीमत इतनी की उड़ जायेंगे आपके होश। टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी टाटा नेक्सन का रेड डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 12.35 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस नए संस्करण में इस में कॉस्मेटिक्स बदलाव किया गया है। खास तौर पर इसके इंटीरियर में बदलाव किया गया है।
Tata NEXON डिजाइन
इसका डिजाइन में आगे की ओर ग्रील में लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और फोग लैंप के बगल में सी आकार का लाल एलिमेंट्स दिया गया है। इसके अलावा फेंदर पर रेड डार्क एडिशन का बैच भी इसमें देखने को मिल रहा है। इसे ओपन ब्लैक एक्सटीरियर के साथ रेड ऐसैट्स में पेश किया गया है। इस खास एडिशन में 16 इंच का चारकोल ब्लैक पेंट फिनिश में एलॉय व्हील दिया जा रहा है।
Tata NEXON फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें अंदर की ओर इंटीरियर में आपको ग्रैब हैंडल, सेंट्रल कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और लेदर सीटों पर कार्नेलियन लाल रंग के साथ ब्लैक रंग के साथ पेश किया गया। वही इसके सीटों के हेड रेस्ट पर डार्क एडिशन का बैचिंग भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, आगे की ओर हवादार सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं पेश की गई है। इस नए संस्करण को टाटा नेक्सन के टॉप मॉडल पर पेश किया गया है।
Tata NEXON इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसके अंदर विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह उसी पुराने इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है। बस इसे भारत सरकार की नई bs6 2.0 नियम के तहत अपडेट किया गया है। इसके इंजन को और ज्यादा रिफाइन किया गया है।
Tata NEXON कीमत
नई रेड डार्क एडिशन की कीमत नेक्सॉन पेट्रोल संस्करण की कीमत 12.35 लाख रुपए से शुरू होती है वही इसके नॉर्मल पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है।
नेक्सन रेड डार्क एडिशन डीजल संस्करण की कीमत 13.70 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि इसके नॉर्मल डीजल संस्करण की कीमत 9.99 लाख रुपए एक स्वयं से शुरू होती है। कहीं ना कहीं इसकी कीमत ऑफर प्राइस है।
इसे भी पढ़ें:- New Alto 2023 का हुआ आगमन, नई वैरिएंट और दमदार माइलेज, नई फीचर्स भी
इसे भी पढ़ें:- Fortuner को छोड़ लोग अब खरीद रहे हैं इस कम कीमत वाली कार, ऐसा भौकाल, लोग देते हैं खुद साइड