Tata Nexon खरीदने का है प्लान, तो पहले जानें ये ख़ास बात, नहीं तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार, नई रिपोर्ट आई सामने

Tata Nexon facelift Waiting Period in India: टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। टाटा मोटर्स की गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसी के साथ इनकी गाड़ियां काफी ज्यादा सुरक्षित और फीचर्स से भरपूर होती है। अगर आप भी टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यह जानकारी आपके लिए है।

टाटा नेक्शन वर्तमान में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और फीचर्स से भरपूर एसयूवी है, जिसे की कुछ समय पहले ही ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। और इसी के साथ यह इस सैगमेंट में आने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी है। 

Tata Nexon
Tata Nexon

आगे टाटा नेक्शन के बारे में सारी जानकारी के साथ इसकी फरवरी 2024 प्रतीक्षा अवधि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

Tata Nexon Waiting Period in India

Tata Nexon
Tata Nexon

टाटा नेक्शन पेट्रोल वेरिएंट बुक करने करने के बाद आपको अधिकतम 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि करनी होगी। हालांकि यह प्रतीक्षा अवधि आपके शहर, डीलरशिप, वेरिएंट और रंग विकल्प के आधार पर अलग हो सकता है। इसके अलावा अगर आप इसके स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो भी उसके डीजल वेरिएंट के लिए आपको लगभग 4 से 6 सप्ताह का प्रतीक्षा करना होगा। मारुति सुजुकी ब्रेजा के सेफ्टी रेटिंग के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tata Nexon facelift Price in India

टाटा नेक्शन की कीमत भारतीय बाजार में 9.33 लाख रुपए से 18.15 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। टाटा नेक्शन को कुल 11 वेरिएंटों के अंदर पेश किया गया है। इसके फेसलिफ्ट संस्करण को पिछले साल 14 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया है। 

Tata Nexon facelift Price in India 

टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट मैं आपको 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, सिक्स वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राईवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट, नया गियर लीवर और नई लेदर सीट के साथ और कई सुविधाएं मिलती है। 

Tata Nexon
features

सुरक्षा फीचर्स में इसे 6 एयरबैग के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है। 

Tata Nexon Engine

बोनट के नीचे ही तो संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तथा पर जानकारी दी गई है। 

EngineTransmission OptionsPower (PS/Nm)
1.2-litre Turbo-Petrol5-speed Manual, 6-speed Manual, 6-speed AMT, 7-speed DCT120 PS / 170 Nm
1.5-litre Diesel6-speed Manual, 6-speed AMT115 PS / 260 Nm
engine
Tata Nexon
Tata Nexon

Tata Nexon Rivals 

टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet Facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx, Mahindra XUV300 के साथ होता है।