Tata Nexon facelift : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अब तक सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करने जा रही है। टाटा नेक्सन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली और लोकप्रिय रहने वाली एसयूवी है। टाटा नेक्सन की बात करें तो इस ने पिछले महीने अप्रैल 2023 में 15000 से अधिक यूनिटों की बिक्री की थी जबकि इसकी औसतन बिक्री 14000 यूनिट्स के आसपास है हर महीने में। टाटा मोटर्स इसी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए Tata Nexon facelift ला रही है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Safari facelift 2023 EV जल्द होगी लॉन्च, अब इलेक्ट्रिक रूप में 500km रेंज
Tata Nexon facelift 2023
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन टाटा की आगामी टाटा से प्रेरित होने वाली। इसका अधिकांश डिजाइन आपको Curvv की गाड़ियों झलक दिखाने वाली है। हालाकि इसका एक जासूसी छवि सामने आया है जिसमें की इसके इंटीरियर और पूरी गाड़ी दिखाई दी है, हालांकि गाड़ी पूर्ण रूप से छालवारण ढकी हुई थी जिसके कारण से कुछ ज्यादा डिजाइन के बारे में पता नहीं चलता है।
इसके डिजाइन की बात करें तो यह वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक लगने वाला है। हालांकि इसके साइड प्रोफाइल में बदलाव देखनी को नहीं मिलता है लेकिन आगे और पीछे और केबिन में सबसे बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं।
आगे की तरफ एक नया डिजाइन के साथ फ्रंट ग्रिल, नई एलईडी डीआरएस के साथ नया एलइडी सेटअप हेड लाइट और पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लैंप और रीयर माउंटेन स्टॉप लैंप मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा भी इसके पहियों में नए प्रकार के मिश्र धातु अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं जो किसी और एयरोडायनेमिक और आकर्षक बनाएगी।
इसे भी पढ़ें:- Tata punch EV का हुआ इंतज़ार खत्म 350km से अधिक रेंज और नई फीचर्स के साथ पेश
Tata Nexon facelift फीचर्स और सुरक्षा
केबिन में सबसे बड़ी बदलाव देखने को मिलती है, इंटीरियर में पर्पल रंग का प्रयोग के साथ टू स्पोक स्टेरिंग व्हील देखने को मिलता है जबकि गियर बॉक्स के स्थान पर रोटरी डायल गियरबॉक्स होने की उम्मीद है। इसके अलावा भी बटन के स्थान पर टच स्क्रीन और कई बेहतरीन सुविधाएं से मिलने वाली है। एक बड़ी टचस्क्रीन जिसे कि हमने टाटा हैरियर और सफारी में भी देखा है मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गाड़ी में आगे की और हवादार सीटें, 360 डिग्री कैमरा, सिंगल पैनल सनरूफ, डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिना चाबी का प्रवेश, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट आदि सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
इस जासूसी छवि में एक बात और है जो कि जानने योग्य है कि इसमें पेडल शिफ्टर्स भी सुविधाओं के रूप में दिए गए हैं जो कि हमें बताती है कि इसमें टर्बो इंजन का भी प्रयोग किया जाने वाला है।
Tata Nexon facelift इंजन स्पेसिफिकेशन
हुड के नीचे इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन ना होने की उम्मीद है, इसमें 1.2 लीटर इंजन को टर्बो बनाने के लिए ट्यून किया जा सकता है, जोकि 125 पीएस की पावर और 225nm का टॉर्क से भी अधिक जनरेट करेगी। टर्बो इंजन की सीटी गियर बॉक्स के साथ संचालित होने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव इंजन में देखने को नहीं मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Safari पर कंपनी ने दे डाली इतनी बडी छूट जिसे देख कर आप हो जाओगे लेने को तैयार