Tata Nexon EV Facelift 2023 होगी लॉन्च होगें नए बदलाव, नई रेंज, फीचर्स और कीमत

Tata Nexon EV Facelift 2023 होगी जल्द लॉन्च होगें नए बदलाव, नई रेंज, फीचर्स और कीमत जानें सब कुछ। टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नंबर वन इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक की फेसलिफ्ट संस्करण को जल्दी लॉन्च करेगी। कंपनी लगातार इसकी परीक्षण कर रही है जिसकी जासूसी छवियां कई बार सामने आई है। इस नए बदलाव में कई फीचर्स मैं परिवर्तन और नए डिजाइन लैंग्वेज में देखने को मिलने वाले हैं।

Tata Nexon EV Facelift 2023 डिजाइन

Tata Nexon EV Facelift 2023
Tata Nexon EV Facelift 2023

परिवर्तन की बात करें तो इसका डिजाइन में भी परिवर्तन किया जाने वाला है, जहां पर इसे नई फ्रेंड प्रोफाइल, नया बंपर नया डिजाइन किया गया एलइडी लाइटिंग सेटअप, पीछे की तरफ भी नई एलइडी हेडलैंप और बंपर मिलने वाला है। परिवर्तन इसके केबिन में भी देखने को मिलने वाला है इसे भी इसके पेट्रोल वेरिएंट की तरह टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो कि टाटा कर्व से प्रेरित है।

इसके वाला इसमें नई डिजाइन की गई डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर सीट्स इत्यादि होंगे।

Tata Nexon EV Facelift 2023 फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसमें नई तकनीकी के पेशकश की जाएगी। बड़ी टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टक्रूज कंट्रोल इत्यादि होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इसमें ADAS तकनीकी को भी पेश किया जा सकता है बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे संचालित करने के लिए कोई परिवर्तन नहीं किए जाने की संभावना है। टाटा Nexon को खास तौर पर दो संस्कारों में पेश किया जाता है प्राइम और मैक्स। प्राइम संस्करण में 30.2kwh बैट्री पैक के साथ संचालित किया जाता है जो की 127 बीएचपी मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी मैक्स संस्करण 40.5kwh बड़ा बैट्री पैक के साथ संचालित है और यह 141 बीएचपी मोटर के साथ आती है। हालांकि नई फेसलिफ्ट पुराने की तुलना में कुछ ज्यादा रेंज के साथ आने की उम्मीद है।

Tata Nexon EV Facelift 2023 कीमत

नई जनरेशन टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में पुराने संस्करण की तुलना से अधिक होने वाली है। इसका मुख्य कारण है मिलने वाला अपडेट।

उम्मीद है कि टाटा मोटर्स से सितंबर या अक्टूबर में पेश करेगी नहीं तो 2024 की शुरुआती में लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें;- Tata Curvv की एंट्री से सबकी हवा टाइट, बस एक बार चार्ज करने पर 500km की रेंज

ये भी पढ़ें;-New BMW i4 electric 2023 सीडान भारत में लॉन्च, क्या है कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी