Tata motors जल्दी भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ियों की लॉन्चिंग करने जा रही है। Tata motors कल भारतीय बाजार में अपनी रेड डार्क एडिशन को लॉन्च करने जा रही है। टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर और सफारी को रेड डार्क एडिशन में आधार सिस्टम के साथ अनावरण किया था। लेकिन अब इसमें टाटा ने टाटा नेक्सन को भी जोड़ दिया है। अब टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन भी पेश किया जाने वाला है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग में ₹25000 की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी गई है।
डिजाइन
अगर हम नई रेड डार्क एडिशन के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह कुछ खास बदलाव के साथ नहीं आता है, बस कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। जैसे कि आगे की ओर फ्रंट बंपर में लाल एलिमेंट्स का उपयोग, इंटीरियर लाल रंग का उपयोग और ग्लौसी ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा हैरियर और सफारी मैं आगे की फेंडर पर डार्क बेच दिया गया है जो कि लाल रंग में होगा।
फीचर्स
इन तीनों गाड़ियों में आपको अंदर की ओर लाल और ब्लैक रंग के सीटों का विकल्प मिलने वाला है। वही अंदर की ओर इसमें आपको फीचर्स में भी बदलाव किया गया है। हालांकि नेक्शन मैं कौन से फीचर्स आने वाले हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही कोई जानकारी प्राप्त है, लेकिन टाटा हैरियर और सफारी को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।
जिसमें कि 7 इंच का डिटेल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, आगे की ओर हवादार सीटें, 6वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और मेमोरी वेलकम फंक्शन वे पेश किया गया है। इसके अलावा जो डार्क एडिशन को खास बनाता है वह ADAS तकनीकी है, जो कि टाटा की गाड़ियां में पहली बार पेश की जाने वाली है।
Tata motors ADAS तकनीकी
टाटा हैरियर और सफारी में ADAS तकनीकी में आपको रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप एसिएट, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैफिक अलर्ट, दरवाजे खुले रहने पर चेतावनी इत्यादि सुविधा मिलती है।
इंजन विकल्प
हुड के नीचे तीनों गाड़ियों में आपको वही पुराने इंजन के साथ संचालित रहने वाली है जो कि पहले थी। कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बस अब bs6 2.0 के आधार पर तैयार किया गया है।
कीमत
इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाने वाली है, क्योंकि यह खास संस्करण है तो एसके कीमत में बढ़ोतरी होने आम बात है।
इसे भी पढ़ें:- KTM की सेल्स रेकॉड आई सामने राइडरों ने की खूब पसंद जनवरी मे खरीदी इतनी बाइक।
इसे भी पढ़ें:- YAMAHA ने की जनवरी 2023 मे ताबड़तोड़ बिक्री अपनी प्रतिद्वंदीयो की लगाई लंका।