Tata motors ने खेला बड़ा दाव, किया अपनी इस एसयूवी को एक नए अवतार में पेश इन फीचर्स के साथ

Tata motors ने खेला बड़ा दाव, किया अपनी इस एसयूवी को एक नए अवतार में पेश इन फीचर्स के साथ जो करेंगी इन गाड़ियों का पत्ता साफ मार्केट से। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रिमियम एसयूवी Tata Harrier को ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा ऐसे भारत सरकार की नई bs6 2.0 आरटीई मानदंडों के लिए भी तैयार किया गया है। इसे 5 रंगों के साथ सात वैरीअंट में पेश किया गया है

Tata motors harrier new launch

नए अवतार में पेश होगी टाटा हैरियर वैरीअंट और रंग

नई टाटा हैरियर में आपको सात वैरियेट्स मिलने वाले हैं जिसमें कि आपका  XE, XM, XMS, XT+,XZ, XZ+ और XZA+O वेरिएंट माता है। इसके अलावा इसमें सात रंगों का भी पेशकश किया गया है जिसमें कि आपका रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ड, केलिप्सो रेड, और कस वाइट और डेटोना ग्रे रंग विकल्प शामिल किया गया है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसे रेड डार्क एडिशन में पेश किया है।

Tata motors Harrier फीचर्स

अगर हम नई टाटा हैरियर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें काफी कुछ बदलाव किया गया है जैसे कि अब इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले भी दिया जाता है। इसके अलावा के गाड़ी में ड्राइवर की सुविधा को देखते हुए हवादार सीट के साथ 6वे एडजेस्टेबल सीट और मेमोरी वेलकम फंक्शन भी मिलता है।

tata harrier ev
tata motors harrier

इसके अलावा गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डेमिंग आईआरबीएम, नया एलॉय व्हील डिस्क ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सुविधा मिलती है। एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 भाषाओं में 200 से अधिक वॉइस कमांड भी मिलता है।

इसके अलावा जो गाड़ी को और खास बनाती है वह है इसमें मिलने वाली ADAS तकनीकी जिसके अंदर आपको लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बजाओ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक की जानकारी, दरवाजे खुले रहने पर चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी बेहतरीन सुविधा दी गई है।

Tata motors Harrier इंजन

हुड के नीचे इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह उसी 2.0 लीटर 4 सिलेंडर क्रायोटेक डीजल इंजन का संचालित है जोकि 168 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन सेक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। लेकिन अब इसके इंजन को bs6 2.0 उत्सर्जन के लिए तैयार किया गया है। जिससे कि इसमें आपको और ज्यादा रिफाईनमेंट मिलने वाली है।

tata-harrier-red-dark edition
tata-harrier-red-dark edition

Tata motors Harrier कीमत

कीमत के बारे में नीचे एक लंबी लिस्ट दी जा रही है जहां पर आप ही कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Tata motors Harrier MT Price

Old (in Rs. Lakh)New (in Rs. Lakh)Premium (In Rs)
XE – Rs 15 lakhXE – Rs 15 lakh 
XM – Rs 16.45 lakhXM – Rs 16.45 lakh 
XMS – Rs 17.55 lakhXMS – Rs 17.7 lakhRs 15,000
XT – Rs 17.75 lakh 
XT+ – Rs 18.55 lakhXT+ – Rs 18.68 lakhRs 13,000
XT+ Dark – Rs 18.9 lakhXT+ Dark – Rs 19.04 lakhRs 5,000
XZ – Rs 19.15 lakhXZ – Rs 19.24 lakhRs 9,000
XZ DT – Rs 19.35 lakhXZ DT – Rs 19.44 lakhRs 9,000
XZS – Rs 20.41 lakh 
XZS DT – Rs 20.61 lakh 
XZS DARK – Rs 20.76 lakh 
XZ+ – Rs 20.95 lakhXZ+ – Rs 21.32 lakhRs 37,000
XZ+ DT – Rs 21.15 lakhXZ+ DT – Rs 21.52 lakhRs 37,000
XZ+ Kaziranga – Rs 21.16 lakh 
XZ+ Jet – Rs 21.2 lakh 
XZ+ Dark – Rs 21.3 lakhXZ+ Dark – Rs 21.67 lakhRs 37,000
ex-showroom

Tata motors Harrier AT Price

Harrier AT Old (in Rs. Lakh)New (in Rs. Lakh)Premium (in Rs)
XMA – Rs 17.75 Lakh 
XMAS – Rs 18.86 LakhXMAS – Rs 19 LakhRs 14,000 
XTA+ – Rs 19.85 LakhXTA+ – Rs 19.99 LakhRs 14,000
XTA+ Dark – Rs 20.20 LakhXTA+ Dark – Rs 20.34 LakhRs 14,000
XZA – Rs 20.45 LakhXZA – Rs 20.54 LakhRs 9,000
XZA DT – Rs 20.65 LakhXZA DT – Rs 20.74 LakhRs 9,000
XZAS – Rs 21.71 Lakh 
XZAS DT – Rs 21.91 Lakh 
XZAS Dark -Rs 22.06 Lakh 
XZA+ – Rs 22.25 LakhXZA+ – Rs 22.62 LakhRs 37,000
XZA+ DT – Rs 22.45 LakhXZA+ DT – Rs 22.82 LakhRs 37,000
XZA+ Kaziranga – Rs 22.46 Lakh 
XZA+ Jet – Rs 22.5 Lakh 
XZA+ Dark – Rs 22.6 LakhXZA+ Dark – Rs 22.97 LakhRs 37,000
XZA+(O) – Rs 23.62 Lakh 
XZA+(O) DT – Rs 23.82 Lakh 
XZA+(O) Dark – Rs 23.97 Lakh 
ex-showroom

इसे भी पढ़ें:-लॉन्च से पहले ही Honda city पर इतना बड़ा डिस्काउंट देख ग्राहकों की लगी लम्बी कतार, ये है जानकारी

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने Maruti की लगा दी लंका,Thar 5 door कमाल का हैं फीचर्स और कीमत सुन उड़ेगे सभी के होश