Tata motors hydrogen prototype को ऑटो एक्सपो 2023 में करेंगी पेश

कुछ खास बातें

  • Tata motors hydrogen prototype पर काम कर रही है
  • इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता हैं
  • Tata motors ने आपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे छेड़ा हैं

Tata motors जो की भारत की आन बान शान है, ओर यह भारत में सबसे सुरक्षित गाड़ियां बनानी वाली कार निर्माता कंपनी हैं। Tata motors फ्यूचर में हाइड्रोजन ईंधन पर काम कर रहीं है, जिस से की कम फ्यूल के खपत में ज्यादा सकती ओर पर्यावरण की ओर एक कदम होने वाला है। Tata motors ने एक्सीलरेटिंग ग्रेनर मोबिलिटी शब्दों के साथ एक छवि को भी छेड़ा है जिसमें की हाइड्रोजन टंकी को देखा जा सकता हैं। कंपनी इसे आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती हैं।

Tata Safari
Tata motors hydrogen prototype, Tata Safari

Tata motors hydrogen prototype

टाटा मोटर्स टेलपाइप  उत्सर्जन को कम करने के लिए नए तरीकों को लागू करके हरित क्रांति में भाग लेना चाहती हैं। यह पहली बार है जब ऑटोमेकर भारतीय बाजार में हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों की तरफ आगे बढ़ने की योजन बना रही हैं।

TATA Harrier XMS XMAS
TATA Harrier XMS XMAS

इसे भी पढ़ें:-New Tata punch camo edition भारत में लॉन्च कीमत 6.85 लाख से शुरू

अगर हम बात करें की अभी वर्तमान में कोन कोन से ईंधन का साधन है तो इसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ओर इलेक्ट्रिक मोटर आती हैं। कंपनी हाइड्रोजन ईंधन को शामिल करके ईंधन दक्षता और कम प्रदूषण के बारे में चिंतित ग्राहकों के लिए यह इंजन विकसित करके आगे रहने की सोच रखती हैं। ओर इसके साथ ही आगामी हाइड्रोजन लाइन उप में लीड करने वाली हैं।

Tata motors hydrogen prototype rival

कुछ दिन पहले ही मारूति ने भी देश की पहली फ्लैक्स फ्यूल ईंधन वाली Maruti Suzuki wagon r को पेश किया था।  

इसे भी पढ़ें:- Maruti Wagon R flex fuel prototype का अनावरण भारत में निर्मित

इसे भी पढ़ें:-New Tata Tiago EV के बारे में सभी जानकारी कीमत, रेंज, बुकिंग