Tata harrier, nexon, safari का jet edition टॉप मॉडल क्या नया है

कुछ महत्वपूर्ण बातें

Tata motors ने नई jet edition को लॉन्च कर दिया है

Tata Harrier jet, TATA Safari jet, tata Nexon Jet और nexon EV jet शामिल हैं

सभी jet संस्करण एसयूवी को नया पेंट दिया गया है

Tata motors ने अपनी सभी एसयूवी को समय समय पर अपडेट करती आ रही है।टाटा मोटर्स ने पहले #dark edition और #kaziranga edition ओर अब #jet edition को लॉन्च किया है। Jet edition प्रीमियम बिजनेस जेट एरोप्लेन से प्रेरित है। टाटा ने इसी को देखते हुए जेट एडिक्शन को तैयार किया है। पिछले संस्करण की तरह जेट संस्करण मैं भी अधिकतर कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलता है साथ में इसे एडिक्शन में अंदर की ओर को और अधिक प्रीमियम बनाया गया है कई सारे नई फीचर्स को जोड़ा गया है। जेट एडिक्शन को टाटा एसयूवी के टॉप वैरीअंट में उपलब्ध करवाया जाएगा

colour (रंग)

टाटा मोटर्स के इस नए संस्करण में टाटा ने नया रंग को पेस किया है जिसे टाटा स्टार लाइट नाम दिया गया हैं। एसयूवी में डुअल टोन पेंट फिनिश जिसमें कांस्य बॉडी और सिल्वर रूप है। इसके अतिरिक्त एसयूवी में ब्लैक एलॉय और सिल्वर स्केट प्लेट्स और फ्रंट और रियल मिलता है। अंदर की ओर आपको वही कांस्य रंग का उपयोग डैशबोर्ड पर और डोर हैंडल पर देखने को मिलेगा साथ मैं पूरी केबिन को सफेद रंग की थीम पर रखा गया है और इसके हेड्रेस्ट पर जेट संस्करण का बैचिंग देखने को मिलेगा।

Jet edition advanced safety features

टाटा मोटर्स के xz+ वैरिएंट पर दी जाने वाली सुरक्षा सुविधाओं के अलावा जेट एडिक्शन सफारी और हैरियर में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें driver sleep alert, panic break alert और after impact breaking system को सामिल किया गया है, साथ में इसमें USB type C charging port safari में नया हेड्रेस्ट ओर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है

also read:- Mahindra Bolero में मिलेंगे नया logo परीक्षण के दौरान देखा गया है

वहीं हैरियर में चारों टायर में डिस्क ब्रेक को दिया गया है। Jet edition Nexon में harrier और safari की तरह ज्यादा बाहरी परिवर्तन नही किया गया है, इसमें USB के साथ वायरलेस charging दिया गया है

Engine

Tata motors का नया jet edition संस्करण वर्तमान वाले इंजन को ही जारी रखता है इसमें कोई परिवर्तन नही किया गया है

Nexon में 1.2L turbocharged 120bhp का और 1.5L डीजल इंजन 110bhp का पावर जनरेट करता है, यह दोनों इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और AMT से जोड़ा गया है

Harrier और safari में वही 2.0L डीजल इंजन हैं जो 170bhp का पॉवर जनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है

Price

Nexon Jet edition की कीमत 12.13 लाख रुपए (ex showroom) से शुरू होती हैं

वहीं Harrier और safari jet edition की कीमत 20.90लाख से 21.35लाख रुपए के (ex showroom) से शुरू होती हैं।यह कीमत वर्तमान मॉडल की Nexon से 33,000 हज़ार ओर safari और harrier में 30,000 हज़ार से 50,000 का अंतर है

कार जगत की ताजा खबरे के लिए हमे सोशल मीडिया पर भए फॉलो करे FACEBOOK, Instagram, Teligram, Tweeter, AND Whatsup