Tata Harrier Facelift की नई कीमत देख आप भी रह जायेंगे हैरान, सामने आई ये बड़ी खबर 

Tata Harrier Facelift price list: टाटा मोटर्स अपने नई जनरेशन टाटा हैरियर और फेसलिफ्ट की कीमतों का ऐलान कर दिया है। नई जनरेशन टाटा हैरियर में कई बड़े बदलाव हमें देखने को मिलते हैं। वर्तमान संस्करण के तुलना मैं नई जेनरेशन हैरियर कम कीमत में बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रही है।  

Tata Harrier Facelift price list 

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

नई टाटा हैरियर की कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपये एक शोरूम से शुरू हो रही है। जब की इसकी टॉप मॉडल की कीमत आना अभी बाकी है। कंपनी ने वर्तमान में से कुछ शुरुआती वेरिएंटों की कीमतों से ही पर्दा हटाया है। अमी इसके कुछ वेरिएंटों से भी पर्दा हटाया जाएगा। टाटा हैरियर का भारतीय बाजार में 7 रंग विकल्प और 10 वेरिएंट के अंदर पेश किया जा रहा है। नीचे इसकी कुछ वेरिएंटों की कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है।  

2023 Tata Harrier VariantsIntroductory prices (ex-showroom)
SmartRs 15.49 lakh
PureRs 16.99 lakh
Pure+Rs 18.69 lakh
AdventureRs 20.19 lakh
AdventureRs 21.69 lakh
FearlessRs 22.99 lakh
Fearless+Rs 24.49 lakh
Automatic Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
#Dark Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
price list
Color OptionsSunlit YellowCoral RedPebble GreyLunar WhiteOberon BlackSeaweed GreenAsh Grey
VariantsSmart (O)Pure (O)AdventureAdventure +Adventure + DarkAdventure + AFearless
Fearless DarkFearless +Fearless + Dark
colours and varient

Tata Harrier Facelift Design  

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

नई जनरेशन टाटा हैरियर में कई बड़े बदलाव हमें बाहर की तरफ देखने को मिलते हैं। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल में नई कनेक्टेड एलइडी लाइट यूनिट के साथ नया अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर और एलइडी डीआरएल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया बंपर और ग्रिल भी पेश किया गया है। पुरानी हैरियर की तुलना में नई हैरियर काफी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लूक के साथ आती है। इसके ब्लैक डार्क एडिशन में 19 इंच का पहिए मिलते हैं, जबकि नॉर्मल वेरिएंट में 18 इंच के पहिए संचालित किए गए हैं।  

Tata Harrier Facelift Cabin and Features  

कंपनी ने सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं अंदर की तरफ भी परिवर्तन किए हैं। इसे नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंट्रोल के साथ नई डैशबोर्ड लेआउट और प्रीमियम लेदर सीट के साथ संचालित किया गया है। इसके अलावा केबिन में ब्लैक के साथ एक नए रंग विकल्प की भी पेशकश की गई है, जो कि इसके प्रीमियम फील को और ज्यादा बढ़ा देती है। इसके अलावा अंदर की तरफ अब बटन के स्थान पर टच पैनल्स दिए गए हैं जो की इल्यूमिनेटेड है।  

Tata Harrier facelift
dual zone climate control

सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। 10.25 इंच डिजिटल फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और iRA 2.0 कनेक्टेड कार तकनीकी के अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल एजेंट क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, वेलकम सेट फंक्शन, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और पावर जेस्टर कंट्रोल टेलगेट दिया गया है।  

Tata Harrier Facelift Safety features  

Tata Harrier Facelift
safety

सुरक्षा के तौर पर कंपनी इसका ADAS तकनीकी में और सुविधाओं को जोड़ा है। पुरानी हैरियर से अब यह और ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। अन्य सुरक्षा सुविधाओं में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल शामिल है।  

Tata Harrier Facelift Engine  

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 168 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि माइलेज में भी है पुरानी की तुलना में अब और अधिक प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि से 2024 में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा।  

Tata Harrier Facelift Compitation  

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XUV700, MG Hector और Jeep compass शामिल हैं।