Tata Harrier facelift की खुल गई सारी पोल, एक बार फूल टंकी पर इतने की माइलेज, सच्चाई सामने 

Tata Harrier Facelift 2023: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जो की नई डिजाइन लैंग्वेज और बेहतरीन सुविधाओं के साथ पेश की गई है। हालांकि भारतीय बाजार में अभी इस अनावरण किया जाना बाकी है। बहुत जल्दी से भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लेकिन उस से पहले ही इसके माइलेज के बारे में सारी जानकारी सामने आ गई हैं।  

Tata Harrier facelift Booking Price  

आप नई जनरेशन टाटा हैरियर को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। आप बुकिंग केवल ₹25000 की राशि के साथ कर सकते हैं।  

Tata Harrier facelift
Tata Harrier facelift

Engine specifications  

बोनट करने से इसे संचालित करने के लिए कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन का ही प्रयोग करती है जो की 170 बीएचपी और 390 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।  

Mileage  

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट पुराने संस्करण की तुलना में अब और अधिक माइलेज प्रदान करती है। कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.35 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 14.60 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।  

Tata Harrier facelift
cabin

Tata Harrier facelift Features list  

Tata Harrier facelift
features

सुविधाओं में नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ संचालित किया जा रहा है। 12.3 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है। इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे iRA 2.0 कनेक्ट कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, आगे की तरफ हवादार सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेलकम सेट फंक्शन, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप C और टाइप A चार्जर, बेहतरीन क्वालिटी का 307 डिग्री कैमरा मिलता है।  

Tata Harrier facelift
dual zone climate control

Tata Harrier facelift Safety features  

सुरक्षा सुविधा के तौर पर कंपनी ने इसके ADAS तकनीकी को बेहतरीन सुविधाओं के साथ लैस किया है। जिसमें की आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल है। इसके अलावा इसे सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हील डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।  

Tata Harrier facelift
Tata Harrier facelift

Tata Harrier facelift Design Changes 

नई जनरेशन टाटा हैरियर पुराने संस्करण के तुलना में बिल्कुल नई है। इसे अब बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ संचालित किया गया है, जिसमें के आगे की तरफ नई डिजाइन लैंग्वेज बंपर, ग्रिल, फोग लैंप और स्किड प्लेट मिलता है। इसी के साथ इसे अब नया कनेक्टेड एलइडी डीआरएल और नई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट के साथ संचालित किया जाता है। सामने बोनट की तरफ तीखी लाइनों का इस्तेमाल भी आप देख सकते हैं। वही पीछे की तरफ पीछे मैं नया डिजाइन किया गया, कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट यूनिट और संशोधित बंपर के साथ संशोधित स्किड प्लेट की सुविधा मिलती है।  

Tata Harrier facelift Launch Timeline  

भारतीय बाजार में नई जेनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जाने वाला है।  

Tata Harrier facelift
rear look

Tata Harrier facelift Price in India  

नई जनरेशन टाटा हैरियर की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए से 22 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच होने वाली है।  

Tata Harrier facelift Competition  

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Mahindra XUV 700,Jeep compass, Hyundai creta, MG Hector, के साथ होता है। इसके अलावा भी यह Maruti Suzuki Grand virata, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder के साथ होता है।