कुछ खास बातें
- Tata Harrier facelift Dark edition Red को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया हैं
- Harrier में अब ADAS system को भी पेश किया गया है
- इसके साथ ही Tata Safari facelift Dark edition Red को भी लॉन्च किया गया है
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो मैं अपने भारत में एसयूवी सेगमेंट में लीड करने वाली टाटा हैरियर और सफारी का एक और नया संस्करण या फिर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। टाटा हैरियर और सफारी का पहले से ही कई सारे इलेक्शन में लॉन्च किया जा चुका है जैसे कि काजीरंगा संस्करण जेट संस्करण डार्क संस्करण है। यह इनका एक नया संस्करण होने जा रहा है। इसमें ADAS तकनीकी की भी पेशकश की गई है।
टाटा हैरियर डार्क एडिक्शन मैं क्या है
2023 ऑटो एक्सपो मैं टाटा मोटर्स ने लोगों का ध्यान अपनी नई टाटा हैरियर डार्क एडिशन रेड एडीशन के साथ खींचा है। इस नए संस्करण में आगे की ओर एक छोटा सा लाल एलिमेंट्स का प्रयोग किया गया है इसके अलावा यह आपने वर्तमान संस्करण के समान ही है कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके अलावा इसकी ओआरबीएम पर कैमरा की प्लेसमेंट को भी देखा गया है जो यह बताती है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा होगा वही इसके विंडशील्ड पर रडार की उपस्थिति को भी देखा जा सकता है जो कि इस ADAS तकनीकी के साथ जोड़ती है।
Tata Harrier facelift Dark edition Red आकाश तकनीकी
इसके अंदर ADAS तकनीकी में आगे की टक्कर की चेतावनी, पीछे की टक्कर के चेतावनी, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिडक्शन, ट्रैफिक लाइन अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम जैसी सुविधाएं मिलती है लेकिन इसमें आपको क्रूज कंट्रोल नहीं मिलता है।
Tata Harrier facelift Dark edition Red फीचर्स और इंटीरियर
अंदर की ओर केबिन में आपको नया ब्लैक और रेड थीम दी गई है जो कि इसे अत्यंत आकर्षक बनाती है इसके अलावा लाल रंग का प्रयोग डोर हैंडल्स और आगे में अरेस्ट पर भी किया गया है। फीचर्स में आपको पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर आदि मिल जाते हैं। इसके ऊपर के जेट संस्करण में आगे की ओर हवादार सीटें उपलब्ध है।
Tata Harrier facelift Dark edition Red इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अपने वर्तमान मॉडल के समान ही इंजन के साथ आता है। इसमें 2.0 लीटर बायोटेक डीजल इंजन मिलता है जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।
Tata Harrier facelift Dark edition Red कीमत
इसके बारे में और अधिक जानकारी आगे के दिनों में आने की उम्मीद है इसकी प्राइस वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier special edition लॉन्च नई अपडेट के साथ आई नजर