कुछ खास बातें
- Tata Harrier EV 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया है
- Tata motors जल्द ही Tata Safari का भी इलेक्ट्रिक संस्करण को लॉन्च कर सकती हैं
- इसमें 60kwh बैटरी पैक और इसमें 400 से 500km की रेंज
टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक क्षेत्र में सबसे ऊपर आती है और यह हमेशा ऊपर रहने के लिए नई नई इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कि इन्होंने भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर इवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया है। इसे उम्मीद है कि भारतीय बाजार में 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने टाटा करो इलेक्ट्रिक कांसेप्ट और अभिनया इलेक्ट्रिक कार के साथ एक बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा शेरा कोई पेश किया है अगर हम सिराको सस्ता डिफेंडर बोले तो चलेगा।
Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक डिजाइन
इसमें नियमित इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरह आगे की ओर बंद ग्रिल और निकास मफलर के अलावा कई विशिष्ट दृश्य तत्वों को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टेड डीआरएल, टाटा लोगो, नया वर्टिकल स्लेटेड बंपर , विचित्र एलॉय व्हील, कनेक्टेड एलइडी लाइट्स, और एक नया डिजाइन किया हुआ बंपर मिलता है। इसके अलावा समग्र कार पुराने वाले के समान ही है।
Tata Harrier EV फीचर्स और इंजन विकल्प
केबिन के अंदर इसमें नया बदलाव किया गया है, जिसमें की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें 360 डिग्री कैमरा और जिसकी उम्मीद थी ADAS सिस्टम मिलता है।
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में डूबल मोटर का सेटअप मिलता है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स की मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप में यह पहली इलेक्ट्रिक कार होने जा रही है जिसे की ऑल व्हील ड्राइव का सिस्टम मिलता है। यह ओमेगा आर्क प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली टाटा की पहली गाड़ी है। और इसको साथी टाटा सफारी इलेक्ट्रिक को भी इसी पर आधारित किया जाएगा। इसे जनरेशन दो प्लेटफार्म के साथ जोड़ा गया है जिससे कि कॉन्सेप्ट कर्व इलेक्ट्रिक की शुरुआत हुई है।
Tata Harrier EV कीमत और प्रतिद्वंदी
इसके कीमत 30 लाख रुपए एक शोरूम कीमत के साथ आ सकती है। इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700EV से और MG ZS EV ओर BYD atto 3 से होती हैं।
इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier special edition लॉन्च नई अपडेट के साथ आई नजर