Tata Curvv की एंट्री से सबकी हवा टाइट, बस एक बार चार्ज करने पर 500km की रेंज

TATA motors ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन कांसेप्ट कार को लॉन्च कर दिया है। जिसके बारे में टाटा मोटर्स पैसेंजर गाड़ी और पैसेंजर गाड़ी इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र जी ने जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि आज टाटा मोटर्स के परिवार की तरफ से एक न्यूज़ सब कंपैक्ट एसयूवी curvv को लांच कर रहे , जिसमें आपको भविष्य की कार और अधिक पावर मिलता है।

Tata Curvv CNG
Tata Curvv

यह गाड़ी परिवार वाले लोगों और छोटे गलियों में भी अधिक ओर अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह गाड़ी में पहले इलेक्ट्रिक मे उसके बाद आईसीजी मैं लांच । टाटा मोटर्स इसे “Different design” curvv कहते हैं।

tata curvv features

tata curvv के बाहरी और आपको अनेकों प्रकार के नए डिजाइन, नया लुक और एक अलग सा रूप दिखता है। इसके पीछे एक लंबी सी स्टॉप टेल लाइट के साथ टाटा मोटर का लाइटिंग के साथ logo मिलता । पीछे की गिलास पर स्टॉप लाइट यू आकार में देखने को मिलता है, साथ में नीचे की ओर शार्प त्रिकोणीय डिजाइन देखने को मिल रहा है।

इसके फ्रेंड में एक लंबे डीआरएल के साथ लाइटिंग logo मिलता है, शार्प डिजाइन के साथ त्रिकोणीय लाइट भी मिलता है। स्मार्ट ओर पतला आरबीएम  टर्न इंडिकेटर के साथ ऑटोमेटिक ग्लासी डोर मिलता है। इसमें अधिक बूट स्पेस भी दिया गया है। एलॉय व्हील, काली रूफ रेल और शालिक कैमरा मिलता है। गाड़ी में कई जगह तीव्र आकार का उपयोग किया गया है।

Tata Curvv

इंटीरियर में आपको नेक्स्ट जेनरेशन डीएनए के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म और टाटा मोटर की लाइटिंग logo के साथ आती है। इसमें आपको दो स्क्रीन मिलते हैं ,एक स्क्रीन में आपको सारी इन्फोटेनमेंट सिस्टम और, दूसरी में सारी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा। इसे पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया कहीं बटन को उपयोग नहीं किया गया है। इसमें बड़ा सा sunroof मिलता है। Next generation वाली आराम दायक सीटें, स्मार्ट AC जाली, हीटर कन्ट्रोल, फैब्रिक कैबिन, स्पोर्टी लूक आदि है।

also read: New Jeep meridian launched in india. Whats price and features

Tata curvv launch date , range

टाटा curvv एक बार फुल चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है

टाटा curvv कांसेप्ट को अगले साल 2024 मे लॉन्च किए जाने की लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके आलवा भी इसी के आधार पर टाटा मोटर्स अपनी कई गाड़ियों को तैयार कर रही है |