अगर आप मारुति की सीएनजी को नहीं चाहते लेने तो Tata Altroz CNG 2023 है ना, माइलेज में भी जबरदस्त

Tata Altroz CNG 2023:- भारत की बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के कारण से अब लोग या तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ या फिर सीएनजी गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर रहे है। अगर हम सीएनजी गाड़ियों की बात करें तो सबसे ऊपर मारुति की नाम आता है, मारुति की भारत में अभी कई गाड़ियां चलती है।

Tata Altroz CNG 2023

लेकिन अगर आप मारुति की गाड़ियों से ऊब गए हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक प्रीमियम और जबरदस्त फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी 5 स्टार वाली टाटा अल्टरोज सीएनजी 2023। इस गाड़ी को टाटा मोटर्स ने साल के शुरुआती में आयोजित होने वाली ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया था। अब टाटा मोटर्स ने इसके लॉन्च के बारे में कुछ खुलासा किया है जिसमें की गाड़ी को 26 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Tata Altroz CNG 2023

टाटा अल्टरोज सीएनजी अल्फा आर्किटेक्चर पर बनी पहली गाड़ी है और 5 स्टार ग्लोबल एनसीएपी एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ भारत में भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक में आती है। टाटा अल्टरोज सीएनजी मारुति की गाड़ियों से इस खास फीचर्स की वजह से अलग हो जाती है वाह है सीएनजी टैंक जो की रियल फ्लोर के ऊपर और लगेज कंपार्टमेंट के नीचे रखा जाता है, इसके दोनों सीएनजी टैंक को जो कि 30,30 लीटर का कैपेसिटी में आते हैं।

Altroz CNG 2023

इसके अलावा गाड़ी मैं कोई परिवर्तन नहीं मिलता है।

Tata Altroz CNG 2023 फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो यह हैचबैक सेगमेंट की सबसे प्रीमियम गाड़ियों की लिस्ट में आती है इस गाड़ी के अंदर आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो आर एप्पल कारप्ले मिलता है।

7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो आर एप्पल कारप्ले

अन्य फीचर्स में प्रीमियम लेथरेट सीट्स, पीछे की ओर एसी वेंट्स, और यात्रियों के लिए आर्म्रेस्ट, वही आगे ड्राइवर के लिए हाइट एडजेस्टेबल सीट्स और ऑटोमेटिक फोल्डिंग आरबीएम मिलता है। ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच का डुएल टोन एलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ जो कि वॉइस एसिस्ट के साथ कनेक्टेड है दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति से है परेशान तो घर ले आइए Tata Punch iCNG माइलेज में इसके सामने मारुति भी है फीकी।

इसे भी पढ़ें:- बहुत जल्द आ रही है Tata Harrier Dark edition 2023, लेने के लिए लोगों की लंबी कतार, हाईटेक फीचर्स के साथ

Tata Altroz CNG 2023 सुरक्षा

इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में आपको 6 एयरबैग , इंधन भरते समय कार को बंद रखने के लिए माइक्रो स्विच, लिकेज रोकने के लिए आईसीएनजी किट में एडवांस मटेरियल का इस्तेमाल, थर्मल घटना संरक्षण, रिसाव का पता लगाने की सुविधा, अग्नि सुरक्षा उपकरण और मानक रूप से ABS के साथ ही EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुरक्षा प्रदान की गई है।

Tata Altroz CNG 2023 इंजन विकल्प

हुड के नीचे जो इसे हर सीएनजी गाड़ियों से अलग बनाती है वह इसका दो टंकी वाली सीएनजी तकनीकी जिसके कारण से आपको इसके बूट स्पेस में काफी जगह मिल जाती है जो कि अन्य सीएनजी गाड़ियों में नहीं मिलती है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जोकि 6000 आरपीएम पर 77 पीएस की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 97nm का टॉर्क जनरेट करती है। वही यह गाड़ी सामान्य पेट्रोल संस्करण में 84 बीएचपी की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Tata Altroz CNG 2023 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत वर्तमान कीमत की तुलना में अधिक होने वाली है और इसका मुकाबला सीधा तौर पर मारुति की Baleno CNG मुख्य रूप से हैं, जबकि कीमतों के हिसाब से इसका मुकाबला Hyundai i20, Honda jazz और Volkswagen Polo से होती है।

इसे भी पढ़ें:- आ रही है नए साल में धूम मचाने Tata Safari Dark edition 2023 कंपनी ने किया फीचर्स में ये बड़ा बदलाव

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero Neo Limited Edition मचा रखी है तबाही, फीचर्स देख फैन बोले क्या भोकाल है