अब मारुती की करने छुट्टी, Tata ने लॉन्च दो सीएनजी टैंक वाली अपनी धमाकेदार Tata Altroz CNG 2023 , Booking open

Tata Altroz CNG 2023 Twin cylinder:- अगर हम सीएनजी के बात करते हैं और मारुति का नाम ना आए तो यह मुमकिन ही नहीं है। मारुति का सीएनजी क्षेत्र में एक अपना ही राज चलता है। लेकिन मारुति को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा है भारतीय बाजार में अपनी दो सिलेंडर सीएनजी तकनीकी वाली गाड़ी की पेशकश की है, जोकि फीचर्स और सुरक्षा में मारुति से बहुत आगे हैं।

Image Credit:- Google

हम बात कर रहे हैं टाटा अल्टरोज सीएनजी 2023 की जिसे की ऑटो एक्सपो 2023 में भी प्रदर्शित किया गया था। यह गाड़ी दो सिलेंडर तकनीकी के साथ आती है। इस तरह की तकनीकी वाली यह भारतीय बाजार में पहली गाड़ी होगी।

Tata Altroz CNG 2023 बुकिंग प्राइस

इस बेहतरीन और दमदार लुक वाली 2 सिलेंडर सीएनजी गाड़ी की बुकिंग को टाटा मोटर्स ने शुरू कर दी है। जहां पर आप टाटा अल्टरोज सीएनजी को ऑनलाइन और अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। आप इसे 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। और इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।

Tata Altroz CNG 2023 रंग विकल और वेरिएंट

टाटा अल्टरोज सीएनजी को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा इसे 4 रंग विकल्पों में पेश किया गया है जैसे कि ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्किटेक्ट और वेन्यू व्हाइट। इसके अलावा इसे डार्क एडिशन में भी पेश किए जाने की संभावना है, जैसे कि टाटा वाले भी अपनी कई गाड़ियों के साथ करती आई है।

इसे भी पढ़ें:- कल भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है Tata Nano से भी छोटी कार,Mini Electric car के रूप में होगी पेश.

Tata Altroz CNG 2023 फीचर्स और सीएनजी टैंक क्षमता

फीचर्स की बात करें तो इसमें अधिकांश फीचर्स इसके पेट्रोल संस्करण के समान ही दिखाई पड़ते हैं। इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड का तकनीकी, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, मूड लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स आदी मिलते हैं। इसके अलावा टॉप वैरीअंट में लेदर अफॉल्स्टरी का प्रयोग जोकि अन्य सीएनजी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है।

इसके अलावा सुरक्षा में यह ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार हासिल कर चुकी है, सुरक्षा सुविधा में इसमें दो एयरबैग, हिल अशिष्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी, रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधा मिलती है। यह सीएनजी गाड़ियों में से सबसे प्रीमियम गाड़ी आप मान सकते हैं।

Image Credit:- Google

सीएनजी मालिकों की सबसे बड़ी परेशानी पर्याप्त स्थान का बूट स्पेस मैं ना होना होता है, और इसी का कहीं ना कहीं टाटा में तोड़ निकाल लिया है, जहां पर एक बड़ी 60 लीटर की टंकी पूरा बूट स्पेस की जगह लेता है, उसी के स्थान पर अब 30-30 लीटर का दो सीएनजी टंकी को पेश किया जा रहा है, जिससे कि आपको लगभग 200 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है।

Tata Altroz CNG 2023 पावरट्रेन

हुड के नीचे अल्टरोज सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो कि अब सीएनजी में भी उपलब्ध है। यह इंजन टियागो सीएनजी और टैगोर सीएनजी में भी उपयोग किया जाता है, लेकिन यहां पर यह उनसे ज्यादा पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ संचालित है जो कि लगभग 25 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है। टाटा की अन्य कारों की तरह यह भी सीएनजी पर चालू होगा, जबकि अन्य सीएनजी गाड़ियां पेट्रोल इंजन पर चालू होकर सीएनजी पर बदल जाती है।

Image Credit:- Google

इसकी डिलिवरी मई 2023 तक शुरू की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N price Hike अब देने होंगे इतने अधिक पैसे हर वैरिएंट पर जानें सभी जानकारी

इसे भी पढ़ें:- Top 10 cars discontinued April, मारूति, महिन्द्रा, टोयोटा, ह्युंडई और