Alcazar लेने वालो के लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट

Alcazar लेने वालो के लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट प्रतीक्षा अवधि की। हुंडई की तरफ से आने वाली अल्काजार एक प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी में आती है। जिसका हाल ही में एक नया संस्करण को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह नया संस्करण भारत सरकार की नई bs6 2.0 मानदंड नीतियों का पालन करता है। साथ ही इंजन को और ज्यादा रिफाईनमेंट प्रदान करता है।

Alcazar लेने वालो ले लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट

Hyundai Alcazar प्रतीक्षा अवधि

इस प्रीमियम गाड़ी पर आपको 12 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। इसे 5 वेरिएंट में पेश किया जाता है जिसमें की प्रेस्टिज एक्स, प्लेटिनम, सिग्नेचर, प्लेटिनियम (ओ), सिग्नेचर ओ और प्रेस्टीज वैरिएंट मिलता हैं।

Hyundai Alcazar प्रेस्टीज वैरीअंट पर आपको 12 सप्ताह का इंतजार है जबकि इसके प्लैटिनम संस्करण पर 8 से 10 सप्ताह का प्रतीक्षा अवधि है। वही इसके टॉप वैरियंट मैं आपको 10 से 12 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि मिलती है।

लेकिन यहां ध्यान देगी यह प्रतीक्षा अवधि आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकती है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक की डीलरशिप से संपर्क करें।

Alcazar लेने वालो ले लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट

Hyundai Alcazar इंजन विकल्प

हुड के नीचे से पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। पेट्रोल में आपको 1.2 लीटर इंजन के साथ संचालित किया गया है जो कि 157 बीएचपी के अधिकतम शक्ति और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन मैं आपको 113 बीएचपी के शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्प में आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।

इसका हाल ही में BS6 2.0 अपडेट के साथ पेश किया गया है जहां पर इसकी कीमतों में काफी बढ़ोतरी की गई है। अब इसकी कीमत भारतीय बाजार में 18.28 लाख रुपए से शुरू होकर 23.61 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Alcazar लेने वालो ले लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट

अगर आप इसके स्थान पर कोई और गाड़ी देखना चाहते हैं तो उसमें आपका टाटा हैरियर जिसका कि अभी अपडेटेड संस्करण को लांच किया गया है, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस, मारुति सुजुकी xl6, किया करेंस, जैसी गाड़ी आती है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Venue लेने वालों के लिए आई बुरी खबर अब होगा इतना लंबा इंतजार, जानकारी

इसे भी पढ़ें:- Nissan Magnite का सामने आया ये नया अवतार, जिसे देख सभी कर निर्माण कंपनी की हालत हुई खराब

इसे भी पढ़ें:- अगर आप प्लान कर रहें हैं, Creta को लेना का तो जान ले इतना करना होगा इंतजार