TVS Apache RTR 160 50 का माइलेज के साथ ले जाइए मात्र 10 हजार की कीमत पर जाने क्या है स्पेशल प्लान

TVS Apache RTR 160:— भारत में अगर हम एक सस्ती स्पोर्टी बाइक की तरफ देखते हैं जो अधिकतर लोगों की पहली पसंद अपाचे आरटीआर 160 की तरफ जाती है और इसकी तरफ जाने का मुख्य कारण है उसका आक्रमक डिजाइन और आकर्षक लुक जो किए गजब की रोड उपस्थिति देती है।

TVS Apache RTR 160

आरटीआर 160 गांव वालों की पहली पसंद भी आप कह सकते हैं और इसका मुख्य कारण है इसकी लंबी सीट जिसमें कि आराम से 3 लोग सफर कर सकते हैं हालांकि कानून के खिलाफ है फिर भी गांव मैं चलता है। हीरो के बाद अगर भारत में किसी बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा मांग है तो वह टीवीएस की ही है। हर साल टीवीएस अपनी लाखों गाड़ियां बेचती है जिसमें की टीवीएस अपाचे की एक प्रमुख भूमिका होती है।

TVS Apache RTR 160 वैरीअंट और रंग विकल्प

Apache RTR 160 में आपको 3 संस्करण मिलते हैं ड्रम, डिस्क, और ब्लूटूथ के साथ डिस्क। वही रंग विकल्प में इसको पांच रंग प्राप्त हैं जिसमें कि आपका ग्लोसी ब्लैक, पर्ल व्हाइट, रेसिंग रेड, मेट ब्लू और टी ग्रे शामिल है।

TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 डिजाइन और फीचर्स

अगर हम इस नए 2022 मॉडल के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में कुछ परिवर्तन प्राप्त करती है। यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में अब 2 किलोग्राम हल्का है इसमें एक्स रिंग चेन, और एक चौड़ा 120 एमएम का रियर टायर दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में कोई परिवर्तन नहीं है या अपने पुराने संस्करण के समान उपस्थित रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- Jawa 42, मोटरसाइकिल को मिला नया रंग, रंग और स्टाइल देख रोक नहीं पाएंगे अपने आपको खरीदने से।

फीचर्स लिस्ट की बात करें तो अब इसमें हेलोजन हेड लैंप को हटा दिया गया है उसके स्थान पर इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलइडी हैडलाइट शामिल है, वही पीछे की तरफ नया डिजाइन किया गया एलइडी टेल लाइट मिलता है अन्य विशेषताओं मैं इसमें संशोधन के साथ नया यूजर इंटरफेस के साथ ब्लूटूथ सक्षम पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके अलावा स्लिपर क्लच , dual-channel एबीएस और एक बेहतरीन राइडिंग के लिए तीन राइटिंग मोड मिल जाता है रेन, अर्बन और स्पोर्ट मोड।

इसे भी पढ़ें:- Maruti की ये तड़कती भड़कती Baleno मात्र 99 हजार रुपए में बना लीजिए अपना जाने क्या है डाउनपेमेंट

TVS Apache RTR 160 इंजन विकल्प

यह गाड़ी 159.7 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो कि 8,750 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.85 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह पुराने इंजन की तुलना में थोड़ी अधिक पावर प्रदान करती हैं। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। आगे की ओर 17 इंच का चक्का और पीछे की ओर भी 17 इंच का चक्का मिलता है।

TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 डाउन पेमेंट

अगर आप इस गाड़ी को 10,123 रुपए की डाउन पेमेंट पर लेने के लिए इच्छुक हैं तो आपको 4 साल तक 9.5 प्रतिशत बैंक ब्याज दर के साथ हर महीने ₹3,937 ईएमआई के तौर पर जमा करवाना होगा जो कि कुल 4 सालों में मिलकर अतिरिक्त कीमत से अधिक 62,148 हजार रुपए आपको देने होंगे। अगर आप इंटरेस्ट रेट पर और अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम या फिर अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें।

TVS Apache RTR 160 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹13,6000 से शुरू होती है। और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS 160, Bajaj Pulsar N160, Hero Xtreme 160R जैसी खूबसूरत गाड़ियों से होती हैं।

इसे भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition लॉन्च 1.30 लाख से शुरू

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Swift ले जाइए अपने घर मात्र ₹200000 की कीमत पर जाने क्या है संपूर्ण डील की जानकारी