Honda CB Shine भारत में हीरो के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। और इसकी बिक्री हमेशा लेने वालों की लिस्ट में लंबी लगी रहती है। इसकी बिक्री के सामने बाकी बाइक पीछे ही रहती है। अगर आप भी होंडा शाइन को लेने के लिए सोच रहे हैं। तो Honda CB Shine को आप 20,000 रुपए के डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं।
बस आपको यह करना है कि होंडा शाइन के नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे 20000 रुपए के डाउन पेमेंट कर और 3 साल के कार्यकाल पर 12% के बैंक ब्याज दर से 72,512 रुपए के लोन राशि को 2,739 रुपए प्रति महीने के ईएमआई देकर आसान किस्तों में हौंडा शाइन को अपने घर ले जा सकते हैं।
Honda Shine की कीमत 79,400 रुपए एक्स शोरूम है जो चार वेरिएंट और सात रंगों में उपलब्ध है।
Honda CB Shine के फीचर्स और इंजन विशेषताएं
होंडा शाइन नई अपडेट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर के साथ आपको इसमें एक यूएसबी चार्जर की सुविधा भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको एक बेहतरीन फीचर्स स्टैंड लॉक इंडिकेटर भी देखने को मिलता है।
Honda CB Shine के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा पावर मिलता है जिसमें 7500 आरपीएम पर 10 बीएचपी का पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। जिसे 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसके साथ में आपको 18 इंच के पहियों के साथ रियर के लिए प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ पारंपरिक सस्पेंशन मिलता है। CB Shine को मनचाहा ब्रेक सिस्टम के साथ ले सकते हैं फ्रंट डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक के साथ यह bs6 संस्करण के मानक रूप से उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:- KTM Duke 390 राइडरो का पहला पसंद को अब लेना हुआ आसान मात्र 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी आपका।
इसे भी पढ़ें:- बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार