मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी

मारुति भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार कंपनियों में से आती है अगर हम इसके लास्ट महीने दिसंबर की बिक्री की बात करें तो इसमें अर्टिगा दूसरे नंबर पर आती है जो कि एक सेवन सीटर फैमिली कार है। पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो आती है। अगर आपकी फैमिली मैं 7 से 8 लोग रहते हैं तो मारुति की तरफ से आने वाली maruti ertiga आपके लिए एक बेहतर चॉइस बन जाती है। इसी का एक और संस्करण xl6 आता है जो कि बिजनेस क्लास के लिए आता है जिसमें केवल 6 सीटों का ही विकल्प मिलता है।

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी

आगे हम बात करेंगे कि आप maruti ertiga को कैसे ₹1,00,000 से भी कम कीमत की डाउनपेमेंट के साथ इस गाड़ी को अपने घर लेकर जा सकते हैं। उसे से पहले इस गाड़ी की कुछ खूबियां और माइलेज के बारे में एक नजर डालते हैं।

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी मे जाने क्या है फीचर्स और सुरक्षा

इस गाड़ी में आपको फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको पेडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हैडलैंप, ऑटो एसी, क्लाइमेट कंट्रोल, बिना चाबी के इंट्री इत्यादि फीचर देखने को मिलते हैं।

features

सुरक्षा मैं इस गाड़ी में आगे की ओर दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, ब्रेक असिस्ट, रियल पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलता है। अगर आप इसके टॉप वैरियंट की तरफ जाते हैं तो उसमें आपको 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे सुविधा मिलती है।

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी कोन सा है इंजन विकल्प

इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की भी पेशकश की गई है जो कि आपको 103 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह 5 स्पीड मैनुअल और 6-speed टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है।

ertiga
ertiga features

इसके अलावा यह गाड़ी आपको सीएनजी संस्करण मैं भी मिलती है जिसमें की 88 पीएस की अधिकतम पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी कितना का माइलेज

इस गाड़ी में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलती है इसमें पेट्रोल में 20.3 से 20.51 का माइलेज मिलता है वही सीएनजी संस्करण में आपको 26 का माइलेज मिल जाता है।

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी डाउनपेमेंट पर इसे कैसे लें

हम बात कर रहे हैं डाउनपेमेंट के लिए अर्टिगा के बेस मॉडल की जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होती है। अगर हम इसमें 95,000 का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसमें 9.8% का बैंक रेट से 5 सालों के लिए आपको फाइनेंस किया जाएगा। जिसमें कि आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर 18,139 रुपए देने होंगे जो कि कुल मिलाकर 5 सालों में 2,30,632 रुपए होती है। एक बात और अगर आप कोई भी बैंक से फाइनेंस करवाने की सोच रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

नीचे एक लिस्ट दी जा रहीं हैं जो की हर वैरिएंट के अधार पर आपको बताती है की आप कितना डाउनपेमेट करतें है तो कितना का ईएमआई बनता है।

MARUTI ERTIGA VARIANTSLOAN @ RATE%DOWN PAYMENTEMI AMOUNT(60 MONTHS)
Maruti Ertiga ZXI AT9.8Rs.1.40 LakhRs.26,631
Maruti Ertiga VXI9.8Rs.1.06 LakhRs.20,241
Maruti Ertiga VXI CNG9.8Rs.1.21 LakhRs.23,031
Maruti Ertiga ZXI9.8Rs.1.23 LakhRs.23,352
Maruti Ertiga VXI AT9.8Rs.1.27 LakhRs.24,238
मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी

मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जाए ये सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली 7 सीटर गाड़ी की कीमत

इसकी कीमत 8.35 लाख रुपए से 12.93 (एक्स शोरूम) तक होती है।