अब 4400 की कीमत पर स्पोर्ट्स बाईक के मजे, घर ले जाए TVS की ये बाईक मिलते हैं जबर्दस्त पावर और सुविधा

क्या आप भी कम दाम में एक स्पोर्ट्स बाईक की तलाश कर रहे हैं तो बस 4400 की कीमत पर अपना बना ले TVS Rider 125 । TVS Rider 125 वर्तमान में भारतीय बाजार में पसंद की जाने वाली 125 सीसी सेगमेंट में बेहतरीन बाइक है जो कि अपनी स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के लिए पॉपुलर है। आज हम इस बाइक के बारे में कुछ सारी जानकारी देने वाले हैं। इसके साथी हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि आप इसे केवल 4400 की कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं।

TVS Rider 125 के बारे में

TVS Rider 125
TVS Rider 125

भारतीय बाजार में राइडर 125 को कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है इसके साथ ही से भारतीय बाजार में नौ रंग विकल्प मिलते हैं जिसमें कि आपका ब्लेजिंग ब्लू, फिरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, विकेड ब्लैक, फिरी येलो SXC, विककीड ब्लैक SXC, स्ट्राइकिंग रेड सिंगल सीट के साथ, ब्लैक पैंथर और आयरन मैन रंग विकल्प शामिल है। बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1.13 लाख रुपए से शुरू होकर 1.20 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। इसके साथ ही बाइक में कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती है, जो कि इस सेगमेंट में कोई अन्य बाइक नहीं देती है।

TVS Rider 125 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर और कोल्ड 3 वाल्व वाला इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी इस इंजन विकल्प को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित करती है। आपको बता दें कि टीवीएस राइडर 125 की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि आप इस बाइक में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में ही हासिल कर सकते हैं। बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जबकि बाइक का कुल वजन 123 किलोग्राम का है।

TVS Rider 125 फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले की सुविधा मिलती है जो कि वॉइस एसिस्ट फंक्शन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल को आसानी से बाइक के साथ जोड़ सकते हैं जिसकी सहायता से आप अपनी बाइक के डिस्प्ले पर ही अपनी एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, ईमेल अलर्ट और बैटरी अलर्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी डिस्प्ले पर स्पीड अलर्ट, फ्यूल अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, और नेविगेशन सिस्टम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अभी बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की भी सुविधा है।

ये भी पढ़ें:- New TVS Raider ने कर दिया सबका पत्ता साफ, इस फीचर्स के पीछे दीवाने हुइ लोग

आप इसी इतनी कम कीमत पर कैसे ले सकते हैं

अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आप इसे एक आसान सी किस्त की सहायता से ले सकते हैं जहां पर आपको प्रत्येक महीने 4400 का एक आसान ईएमआई देना होगा जो कि अगले तीन महीना के लिए चलने वाला है, यह ईएमआई 15% ब्याज दर के साथ लागू है। बाइक लेने के लिए बस आपको 5700 की डाउन पेमेंट की जरूरत है।

ध्यान रखें आपके शहर के आधार पर यह एमी अलग हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- TVS X electric scooter की ये 5 बेहतरीन खूबियां कर देंगी आपको हैरान, लेने से पहले जान ले

ये भी पढ़ें:- TVS Sport को बना ले अपना सिर्फ 3,900 रुपए की कीमत पर देती हैं 70 का माइलेज