TVS Radeon को आप मात्र 2,405 रुपए पर अपने घर ले जा सकते हैं। और अपने मम्मी पापा को इसे देकर खुश कर सकते हैं। TVS भारत में अपनी स्पोर्ट बाइक से लेकर नॉर्मल बाइक तक बनाती है। जिसमें TVS Radeon भारत में Apache के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है यह बाइक भारत में 84,982 रुपए के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे आप 3 वेरिएंट और 10 रंगों विकल्प में चुन सकते हैं। अब बात करते हैं आप इससे 2,405 रुपए में अपने घर कैसे ले जा सकते है।
आज हम आपको इस लेख मे बताने जा रहे है कि इसे लेने के लिए सबसे पहले आपको टीवीएस के नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे आप 2,405 रुपए के प्रति महीने ईएमआई देखकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसमें आप 20,000 रुपए के डाउन पेमेंट कर 36 महीने के कार्यकाल पर 12% बैंक ब्याज दर से 64,973 रुपए के लोन अमाउंट पर 2,405 रुपए प्रति महीने ईएमआई देखकर अपने साथ घर ले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-क्या आप मन बना रहे हैं Toyota Innova Highcross की लेने तो हो जाएं सावधान करनी पड़ेगी इतनी प्रतीक्षा
TVS Radeon फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलइडी लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आपको इसमें गियर पोजिशन, स्टैंड लॉक इन्डिकेटर, सर्विस इन्डिकेटर आदि की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमे बीपर के साथ एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (वैकल्पिक) और एलईडी डीआरएल शामिल हैं।
TVS Radeon इंजन
TVS Radeon की इंजन की बात करे तो इसमे आपको 110cc BS6 एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। जिसमे 8.08 bhp का पावर और 8.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। TVS का कहना है कि अब फ्यूल इंजेक्शन को शामिल करने के बाद 15 प्रतिशत बढ़ माईलेज बढ़ गया है।
इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमे आगे मे ड्रम या डिस्क दोनों विकल्प मिलता है सिंगल चैनल abs के साथ।
इसे भी पढ़ें:- Honda CB Shine को बस 20,000 देख कर घर ले जाए शर्त यह है देखें कितना आसान है आपके लिए।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन