क्या आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से हो परेशान तो, ले जाइए इस कीमत पर एक रॉकेट, लुक्स में टेस्ला भी फेल, एक बार चार्ज करने पर 708km की रेंज। जी हां भारतीय बाजार एक ऐसी गाड़ी भी है जे की टेस्ला को भी लुक्स में मात दे दे। हम बात कर रहे हैं नई लांच हुई किया kia EV6 जो भी किया की तरफ से आने वाली सबसे प्रीमियम गाड़ी है। इस गाड़ी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा और सुविधाएं भी मिल जाती है।
ले जाइए इस कीमत पर अपने घर एक रॉकेट, लुक्स में टेस्ला भी फेल
वैरीअंट और रंग विकल्प
इसे दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है जीटी लाइन और जीटी लाइन AWD वेरिएंट में। इसके अलावा इसमें आपको 5 रंगों का विकल्प भी पेश किया जा रहा है जिसके अंदर आपको याच ब्लू, औरोरा ब्लैक पर्ल, मूनस्केप, रनवे रेड और स्नो व्हाइट पर्ल मिलता हैं।
फीचर्स
इसमें फीचरों की एक लम्बी लिस्ट आती हैं जिसमें की कर्व 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14 स्पीकर्स की जोड़ी, वायरलैस चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, आगे की ओर हवादार सीटे और पावर्ड ड्राइवर सीट्स और एक सनरूफ मिलता है। ओर फीचर्स में हीटर, सीट लंबर सपोर्ट, 64 एम्बिएंट लाइटिंग, स्पॉर्टी अलॉय व्हील मिलता है, इसके अलावा भी इसमें और कई फीचर्स मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- आ गया Toyota Innova Hycross का एक नया अवतार, इन खरीदारों के लिए वरदान
सुरक्षा
सुरक्षा में इस गाड़ी में कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है जैसे कि एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, आठ एयरबैग, वेहिकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक बेहतरीन ADAS तकनीकी मिलती है। जिसके अंदर आपको आगे और पीछे टक्कर की चेतावनी, हाई बीम एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिडेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, दरवाजे खुले रहने पर चेतावनी, ड्राइवर अटेंशन चेतावनी, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक अलर्ट आदि मिलता है।
बैटरी
इस बेहतरीन गाड़ी में आपको 774kwh है बैटरी पैक मिलता है जिसे की दो पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जाता है, एक सिंगल मोटर रियल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जिसमें की 229 पीएस की अधिकतम शक्ति और 350एनएम का पिक टॉर्च जनरेट करती है, वही दूसरा ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम जिसमें 325 पीएस की अधिकतम शक्ति और 605एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। Kia EV6 का ARAI क्लेम रेंज 708 किलोमीटर की है।
चार्जिंग
Kia EV6 फास्ट चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट में 10 से 80% तक बैटरी को चार्ज करती है। 50kwh चार्जर का उपयोग करके 10 से 80% तक चार्ज करने में 73 मिनट का समय लगता है और अगर आप इसे होम चार्जर में चार्ज करते हैं तो आपको 36 घंटे का समय लगता है।
कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 60.90 लाख से शुरू होकर 65.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। हाल ही में इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है करीब ₹100000 की। इसकी कीमतें अधिक होने का एक और कारण है कि इसे पूर्ण रूप से बाहर से आयात किया जाता है।
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5, BMW i4 और Volvo XC40 Recharge से होता है।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta dynamic Black edition तबाही मचाने आ गई है। 19 लाख की शुरुआती कीमत पर, मिलेगा मर्सिडीज जैसी फीचर्स।
इसे भी पढ़ें:- अगर आपको पेट्रोल और डीजल ने कर दिया कंगाल तो घर ले आइए ये सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 300 से भी अधिक किलोमीटर की रेंज