Swift dark edition हुई लॉन्च इन फीचर्स के साथ और अब टाटा की करेंगी छुट्टी, टाटा मोटर्स की छुट्टी करने मारुति सुजुकी में एरिना मॉडल में डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है जिसमें की मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी आती है। अब Swift dark edition मैं भी उपलब्ध है जिसके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट डार्क एडिशन को नक्शा डीलरशिप के तहत बेचा जाना है। कंपनी ने इसे अपनी 40वी एनिवर्सरी के उपलब्धि में लॉन्च किया है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डार्क एडिशन डिजाइन
Swift dark edition के बात करें तो यह काफी हद तक अपने पुराने मॉडल के समान ही रहने वाला है इसमें बदलाव के रूप में नए रंग विकल्प को पेश किया गया है जो कि काला रंग है। अन्य परिवर्तन में हो सकता है कि इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किया जाए इसके इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। स्विफ्ट इससे पहले भी 3 डुएल टोन और 6 मोनोटोन रंग विकल्प में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है सबके दिलों पर करने राज Maruti Suzuki Swift 2023 का नया अवतार जल्द ही होगी लॉन्च,नए फीचर्स और कमाल के माइलेज के साथ
Swift dark edition इंजन विकल्प
हुड के नीचे गाड़ी को 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 90 पीएस की अधिकतम पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल के साथ 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स में आती है। गाड़ी में आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन मिल जाएगा अधिक इंजन दक्षता के लिए।
स्विफ्ट में सीएनजी को भी ऑफर किया जाता है लेकिन ब्लैक एडिशन में ऑफर शायद नहीं किया जाएगा। स्विफ्ट आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 22 का माइलेज प्रदान करती है।
साथ में मिलने वाली एक्सेसरी
मारुति अपनी 40वा वर्षगांठ के उपलक्ष में इन गाड़ियों में कुछ अतिरिक्त एक्सेसरी भी प्रदान कर रही है जैसे कि स्विफ्ट डार्क एडिशन में साइड फोल्डिंग, डोर वाइजर, सीट कवर, कुशन, कालीन, स्पॉयलर और कुछ ग्रैनिश शामिल है। मुख्य लागत योगदानकर्ता पूरी बॉडी किट और सीट कवर है जिससे पैकेज की कुल लागत ₹24,990 रुपए तक पहुंच जाती है।
Swift dark edition कीमत
इसकी कीमत नॉर्मल स्विफ्ट की तुलना में थोड़ी अधिक होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- Fortuner को धूल चटाने आई jeep meridian club edition, कीमत में भी आधी और फीचर्स में लक्जरी, बस लिमिटेड समय के लिए
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Swift ले जाइए अपने घर मात्र ₹200000 की कीमत पर जाने क्या है संपूर्ण डील की जानकारी