इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं,

हम ऐसे गाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी फीचर्स की इतनी बड़ी लम्बी लिस्ट आती हैं जो की आपको इसे लेन के लिए एक बार सोचने पर कर देगी मजबूर।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं

हम बात कर रहे हैं नई लॉन्च हुई MG Hector facelift 2023 की जोकि एक बेहतर लुक और काफी नई स्टाइलिंग डिजाइन के साथ आती है यह अभी तक भारत की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स व सुरक्षा देने वाली एकलौती गाड़ी है।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं डिजाइन

अगर हम इस नई पेश हुई एमजी हेक्टर के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको काफी कुछ नया देखने को मिलता है। इसमें बाहर की ओर दरवाजे पर क्रोम पर हैंडल्स के साथ क्रोम फिनिश में विंडो पर एक बेड लाइन ऊपर की ओर रूफ रेल्स मिलता है।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं
new mg hector

वही आगे की और एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रील जिसका चारों ओर क्रोम लाइने का उपयोग मिलता है इसमें नई एलईडी डेटाइम रनिंग डीआरएल के साथ एलईडी फोग लैंप मिलता है। आरबीएम पर टर्न इंडिकेटर, साइड बॉडी क्लैडिंग, शार्क फिन एंटीना, डुएल टोन एलॉय व्हील जोकि 18 इंच मैं आती है। पीछे की ओर एक नया डिजाइन किया गया टेलगेट गार्निश ओर पीछे की ओर स्पॉइलर मिलता हैं।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं आकार और रंग विकल्प

यह 4699 एमएम की लंबाई 1835 एमएम की चौड़ाई 1760 एमएम ऊंचाई और 2750 का व्हीलबसे देखने को मिलता है। इसमें आपको सात रंग विकल्प देखने को मिलते हैं, ग्लेज रेड, औरोरा सिल्वर, स्तरीय ब्लैक, ड्यूल टोन वाइट और ब्लैक, कैंडी वाइट, हवाना ग्रे, दूने ब्राउन हैं।

mg hector facelift 2023
इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं new mg hector

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं फीचर्स

इसमें फीचर्स में एक लम्बी लिस्ट आती हैं इसमें अभी तक का इस सैगमेंट में सबसे बड़ा टचस्क्रीन मिलता हैं जो की 360 डिग्री तक घूम सकता हैं। इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले स्टेरिंग ऑडियो के कंट्रोल, 8 स्पीकर और टि्वटर, पैनोरमिक सनरूफ ,6 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट,

mg hector facelift 2023

पावर एडजेस्टेबल ओआरबीएम, क्रूज कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में एसी वेंट्स , दूसरी पंक्ति के लिए एक खास आर्म्रेस्ट, कोल्ड क्लब बॉक्स, वायरलेस चार्जर, सेंट्रल लॉकिंग, वॉशर के साथ वाइपर, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इंटेलिजेंट इंडिकेटर और इसके अलावा इसमें रिमोट कार अनलॉक फीचर के साथ एक 100 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने वाली वॉइस कमांड मिल जाती है।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं MG Hector facelift 2023 सुरक्षा

सुरक्षा में इसे 4 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हील होल्ड असिस्ट, सभी पहिया में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फॉलो मी हेड लैंप, कॉर्निंग फ्रंट फोग लैंप, हाई स्पीड चेतावनी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ब्रेक असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक इत्यादि मिल जाता है।

MG Hector facelift 2023 ADAS

इसमें आपको लेवल 2 का ADAS system मिलता है जिसके अंदर आपको कोई फीचर्स देखने को मिलते हैं लेने की एसिस्ट, आगे की टक्कर के चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट मिलता है। इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा भी ऑफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं इंजन विकल्प

इसमें आपको 1.5 लीटर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन मिलता है जॉकी 143 पीएस की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करती है, इसके अलावा इसमें एक और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है जोकि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल मानक रूप से और इसके अलावा 8 स्पीड सीबीटी विकल्प साथ आती है जो कि पेट्रोल में सिर्फ फल की गई है।

इस गाड़ी में मिलता है ऐसा ऐसा फीचर्स जो आपको बना देगी दीवाना ओर सुरक्षा में तो टाटा भी शर्मा जाती हैं कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत 14.73 लाख रुपए से 21.73 लाख रुपए एक्स शोरूम भारत से शुरू होती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा हैरियर, जीप कंपास और महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 से होती है।

इसे भी पढ़ें:- Sushmita Sen ने खरीदी मर्सिडीज की ये चमचमाती कार जिसमें मिलता है। गजब का फीचर्स और लुक फैंस भी बोले क्या गाड़ी हैं।