केवल 500 लोगों के लिए बनेगी Skoda Kushaq Matte edition, कीमत के साथ फीचर्स भी

केवल 500 लोगों के लिए ही बनेगी Skoda Kushaq Matte edition, कीमत के साथ नई फीचर्स से होगी लैस। स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी Kushaq का एक नया संस्करण लॉन्च कर दिया है, यह नया संस्करण स्टाइल वेरिएंट और मोंटे कार्लो वेरिएंट के बीच स्थापित होने वाला है। ध्यान रहे की ये मात्र 500 यूनिट में ही तैयार किया जाने वाला है।

स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी बढ़ोतरी के लिए समय समय पर गाड़ियों को ताजा और नई अपडेट के साथ लॉन्च करते रहती है। Skoda Kushaq Matte edition की कीमत वर्तमान मॉडल की 40,000 अधिक होने वाली है।

Skoda Kushaq Matte edition
Skoda Kushaq Matte edition

Skoda Kushaq Matte edition

स्कोडा कुशाक के इस वेरिएंट मैं आपको 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन की पेशकश की जाने वाली है। 1.0 लीटर वाला इंजन 114 बीएचपी शक्ति और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। जबकि 1.5 लीटर वाला इंजन 148 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।

मैट एडिशन में कुछ खास परिवर्तन को नहीं मिलते हैं। बस कुछ स्थानों पर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए मैट फिनिश का प्रयोग किया गया है।

Skoda Kushaq Matte edition फीचर्स

Skoda Kushaq Matte edition
features

सुविधाओं की बात करें तो इसमें तीन नए परिवर्तन देखने को मिलते हैं। 8 इंच टच स्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के स्थान पर 10.2 इंच टचस्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम को पेश किया जा रहा है, जो कि अब वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा भी गानों के दीवानों के लिए 6 स्पीकर सेटअप और एक सब्बूफर को भी पेश किया गया है। बाकी सभी फीचर्स नियमित मॉडल के सामना ही होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें;- Skoda Kodiaq 2023 अब नए अवतार में हुई लॉन्च नई फीचर्स और बेहतर इंजन के साथ

ये भी पढ़ें;- Skoda Kushaq Xpedition edition का जल्द होगा भारत में आगमन, कमाल के नए फीचर्स के साथ करेंगी रॉयल एंट्री

Skoda Kushaq Matte edition price

कीमत Skoda Kushaq Matte edition 1.0 लीटर  मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए कीमत 16.19 लाख रुपए है जबकि ऑटोमेटिक के लिए 17.79 लाख रखी गई है। 1.5 लीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 18.19 लाख रखी गई है जबकि डीसीडी गियरबॉक्स के लिए 19.39 लख रुपए रखी गई है। हालांकि यह आपने वर्तमान मॉडल की तुलना में 40000 रुपए है |

ये भी पढ़ें;- मारुति और ह्युंडई का करने दांत खट्टे लॉन्च हुई नई Volkswagen virtus GT plus MT, जाने नई कीमत

booking website