Tata Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जिसे देख महिंद्रा और हुंडई के भी पसीने छूट रहे हैं। दरअसल बात यह है कि टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी टाटा कर्व और आविन्या जैसी बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश की थी, और अब कंपनियां उन्हीं पर आधारित अपनी गाड़ियों में अपग्रेड पेश कर रही है। यह अपग्रेड सबसे पहले टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में दिखने वाला है। Tata nexon facelift को जल्दी भारतीय बाजार में एक नई रंग, रूप के साथ पेश किया जाने वाला है।
Tata nexon facelift डिजाइन
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन की कई तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी है, जिसमें की गाड़ी की इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक सामने आया है। सबसे बड़ा बदलाव इंटीरियर में किया जा रहा है, जहां पर अब टाटा कर्व से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील की पेशकश की जा रही है, यह फ्लैट बॉटम टू स्पोक डिजाइन और बैंकलिट बटन के साथ पेश होने वाला है। इसके अलावा भी स्टेरिंग व्हील पर भौतिक बटन उपस्थित है जिसमें कि मेन्यू के माध्यम से स्क्रोल करने के लिए और ऑडियो नियंत्रण करने के लिए पेश किया गया है जोकि सिल्वर फिनिश के साथ है।
कर्व से प्रेरित स्टेरिंग व्हील में बैकलाइट के साथ टाटा लोगों को भी स्क्रीन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। यह नया डैशबोर्ड काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगने वाला है।
Tata nexon facelift अन्य सुविधा
अन्य सुविधा में 10.25 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कार कनेक्टिविटी तकनीकी मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में 360 डिग्री कैमरा, आगे की और हवादार सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ आदि मिलने वाले हैं।
इसके अलावा सुरक्षा में भी और ज्यादा बढ़ोतरी की जाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Dzire 2024 को देख Verna की भी हालत हुइ खराब, मिल रही है ये फीचर्स और सुविधा
Tata nexon facelift लॉन्च और कीमत
टाटा मोटर्स अपनी नई फेसलिफ्ट नेक्शन को अनोखे स्टेरिंग व्हील के साथ 2024 में लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अलावा भी उम्मीद की जा रही है कि फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक संस्करण में यही स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है।
जबकि हैरियर और सफारी का आईसी संचालित मॉडल को कई बार भारतीय बाजार में भारी छालवारण के साथ परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 5 door के इंतजार करने वालों के लिए आई दुखद खबर अब नहीं होगी लॉन्च
इसे भी पढ़ें:- आ गई अब नए अवतार में लेने Endeavour का बदला 2023 MG Gloster Black Strom edition इस कीमत पर