Maruti Jimny Heritage edition देख, महिन्द्रा के उड़े तोते, ऐसी मिलती है फीचर्स

Maruti Jimny Heritage edition देख, महिन्द्रा के उड़े तोते, ऐसी मिलती है फीचर्स, ओर खास कीमत पर हुई लॉन्च लेकिन बनेगी केवल 300 यूनिट्स ही। मारुती ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी Jimny का एक नया संस्करण को पेश किया है। लेकिन यह संस्करण को संस्करण को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, यह ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है जहां पर यह 3 डोर संस्करण में उपलब्ध है। 3 डोर संस्करण को भारत में प्रॉडक्शन किया जाता हैं उसके बाद इसे विदेशों में निर्यात किया जाता हैं।

Image Credit:- Google

Maruti Jimny Heritage edition के बारे में

Maruti Jimny Heritage edition में आपको कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाले है। इसमें आगे की ओर और रंग विकल्प में परिर्वतन देखने को मिलता हैं। इस खास संस्करण का केवल 300 यूनिट्स की बनाया जायेगा। मारुती 1970 से 1990 के दशक तक अपनी 4×4 विरासत का जश्न मना रही हैं।

Maruti Jimny Heritage edition

इस खास संस्करण में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलने वाला है। इसमें लाल मड फ्लेप्स, एक ख़ास जिन्नी हार्टिएग बूट मैट, रीयर व्हील आर्च के ऊपर “हार्टिएज” दिलक्स और एक Heritage पैक सामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:- XUV 700 को पिलाने पानी आई Tata Safari का ये दबंग अवतार, लोग हो रहे हैं इसके लिए पागल, ये होगी कीमत

इसके अलावा भी गादी में कई नए रंग विकल्प को पेश किया गया है, जिसमें व्हाइट, ब्लूश ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन और मीडियम ग्रे आता हैं।

लेकिन ध्यान दें की इसका कोई आंतरिक सज्जा छवि अभी तक सामने नहीं आया हैं। इसकी उम्मीद की जा रही है की इसके अंतरिक पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Image Credit:- Google

इसमें वहीं पूराने फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्ट हैडलैंप, फ्रंट पावर विंडो और कई फीचर्स मिलता हैं। हां लेकिन इसमें क्रूज़ कंट्रोल को पेश नहीं किया गया है।

वहीं सुरक्षा में इसे 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर, रीयर पार्किंग कैमरा, हील होल्ड एसिस्ट, टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हाई बीम एसिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट, लाइन से बहार जाने पर चेतावानी आदि मौजूद हैं।

Maruti Jimny Heritage edition इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 102पीएस की अधिक्तम पॉवर और 130एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। लेकिन इस एडीशन में गाड़ी को केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आता है। यह एक पूर्ण ऑफरोडिंग एसयूवी की लिस्ट में आती है। भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में 5 डोर जिन्नी को पेश किया गया था।

Image Credit:- Google

इसे भी पढ़ें:- Kia ओर seltos की अब खेर नहीं,Honda New SUV लगा देगी इन गाड़ियों की वाट, फीचर्स और कीमत लाजवाब

इसे भी पढ़ें:- Mahindra लाने जा रही है अपनी XUV700 का हुकम का इक्का जो टाटा को कर देंगी चारों खानों चिट,कीमत भी कम