KTM Duke 200 देख लड़कियों की बड़ जाती हैं दिल की धड़कन, जानें कीमत और खास बातें। KTM आज हर युवा की पहली पसंद बन गई है। अगर आप भी एक अच्छी बाइक तलाश कर रहे हैं जोकि स्पोर्टी लुक के साथ और एडवांस तकनीकी और सुरक्षा के साथ भी आता हो तो आपके लिए Duke 200 उचित निर्णय होने वाला है। ड्यूक 200 की कीमत और फीचर्स और सुविधा में काफी कुछ देखने को मिलता है, उसके बारे में हम बात करने वाले हैं।
KTM Duke 200 इंजन स्पेसिफिकेशन
ड्यूक 200 में 199.5 सीसी लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जोकि 10,000 आरपीएम पर 25 पीएस की शक्ति और 8000 आरपीएम पर 19.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6-speed गियर बॉक्स विकल्प के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 33 किलोमीटर का माइलेज मिलने वाला है।
ड्यूक 200 159kg वजन के साथ आती है और 134 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी इसमें मिलती है।
KTM Duke 200 सुविधाओं
सुविधाओं की बात करें तो ड्यूक 200 में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर, ऑरेंज बैक लाइट एलसीडी स्क्रीन मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में गियर पोजीशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज, औसत माइलेज, सर्विस इंडिकेटर, टाइम और स्टैंड अलर्ट चेतावनी जैसी फीचर्स दी गई है।
केटीएम ड्यूक 200 में नया स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जो कि पहले ड्यूक 250 और 390 में मिलता है। बाइक को 10 स्टेप एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक के साथ पेश किया गया है। ड्यूक 200 को आगे की तरफ 300mm और पीछे की तरफ 230mm का डिस्क कैलिपर्स के साथ एंकर मिलता है इसके साथ ही डुएल चैनल एबीएस की सुविधा भी स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है, जोकि इसकी सुरक्षा को नेक्स्ट लेवल तक जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Kawasaki Ninja 300 2023 अब हुई नए अंदाज के साथ नई रूप में लॉन्च अब करेंगी सड़कों पर तबाही
KTM Duke 200 कीमत
ड्यूक 200 की कीमत भारतीय बाजार में 19.2 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।
इसे भी पढ़ें:- आ गई पहली मेक इन इंडिया Harley Davidson X440 बाइक अब रॉयल एनफील्ड का काम तमाम