अब Tata की लगने जा रही है वाट, आ रही है एक नए रूप में Scorpio N , खास फीचर्स के साथ दमदार माइलेज और कीमत भी होगी नई। महिंद्रा अपने भारत में भौकाल तबाही मचाने वाली स्कॉर्पियो को अब एक नए अवतार में जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। हालांकि इस नए अवतार में कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। इसमें किसी प्रकार का कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया जाएगा।
इस नए अवतार को भारत सरकार की नई मानदंड नीतियों के तहत अपडेट किया जा रहा है, जिससे कि अब आपको और ज्यादा रिफाईनमेंट के साथ इसका इंजन विकल्प मिलने वाला है।
इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra Scorpio N bs6 2.0 अपडेट
महिंद्रा स्कार्पियो इंजन विकल्प और ज्यादा डिफाइलमेंट मिलने जा रहा है, जिसके अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों शामिल है।
अगर हम डीजल विकल्प की बात करें तो इसमें Z2, Z2 E, Z4, और Z4 E एंट्री लेवल डीजल वेरिएंट 2.2 l M hawk डीजल इंजन जारी रहने वाला है जिसके अंदर आपको 130 बीएचपी और 300 एमएम का टॉर्क मिलता है। वही इसके अन्य सभी वेरिएंट में 172 बीएचपी की शक्ति और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट
कंपनी ने अभी तक इस के पेट्रोल संस्करण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है कि यह भी उसी इंजन में संचालित किया जाने वाला है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 200 बीएचपी और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ओरिया इंजन 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक टॉर्च कनवर्टर के साथ आती है।
इस अपडेट में Scorpio N के इंजन को और ज्यादा रिफाइंड किया गया है, जिससे कि आपको और अधिक माइलेज मिलने की संभावना है।
अन्य अपडेट
वही इसके अलावा आगामी Mahindra Scorpio N में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह उसी फीचर्स और सुरक्षा के साथ संचालित रहने वाला है।
जहां तक कीमतों की बात है तो नए Scorpio N के कीमत में कुछ बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है, जैसे कि हर अपडेटेड गाड़ी में देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें:- भारतीय सड़कों पर दिखा Suzuki Fronx का एक नया अवतार, अब होगा creta का खेल खत्म
इसे भी पढ़ें:- 2023 Hyundai i10 facelift ADAS तकनीकी के साथ मचाने को तहलका जल्द आ रही हैं, वो भी इतनी कीमत पर