कुछ खास बातें
- यह 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं
- मिला है 648cc का ट्विन सिलैंडर इंजन
- इसकी कीमत 3.48 लाख रुपए से शुरू होती है। एक्स शोरूम
रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक बड़ा धमाका देखने को आय है रॉयल एनफील्ड ने भारत मे अपनी एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield super Meteor 650 launched इसकी कीमत 3.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हैं। यह रॉयल एनफील्ड की तरफ से तीसरी सबसे अधिक प्रिमियम बाइक हैं।
Royal Enfield super Meteor 650 launched डिजाइन
डिजाइन मैं इसे एलईडी हेड लाइट जो भी एक बड़ा सा पारदर्शी विंड प्रोडक्शन के पीछे है इसमें स्प्लिट सीट और सिंगल पीस सीट का विकल्प मिल जाता है वैरीअंट के आधार पर। इसमें अधिक मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield super Meteor 650 launched इंजन विकल्प
इंजन विकल्प में से 648 सीसी का दो सिलेंडर इंजन मिलता है जोकि 47 बीएचपी और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और यही सामान इंजन विकल्प आपको इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में देखने को मिलता है। यह इंजन विकल्प 6-speed गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके राइट को स्मूथ बनाने के लिए मोनोशॉक एडजेस्टेबल का उपयोग किया गया है। इसमें आपको आगे की ओर 16 इंच के पहिए और पीछे की ओर नहीं सोच का पहिया रेप किया हुआ मिलता है।
Royal Enfield super Meteor 650 launched फीचर्स
फीचर्स में इस प्रीमियम बाइक में एलईडी डिस्प्ले, ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,एक बड़ा स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडिंग, और बहुत कुछ मिलता है इसके अलावा इसमें नेवीगेशन सिस्टम आता है जिसमें क्या आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी पेश की गई है।
अन्य एक्सरसाइज में से कंप्राइजेज मिरर, टूरिंग सैट्स, बैक्रेस्ट, हार्ड सीट्स, हार्ड पैनल कैसे ,इंजन गार्ड और बहुत कुछ मिलता है। यह प्रेम गाड़ी आपको साथ रंग विकल्प में पेश किया गया है। एस्टर ब्लैक, एस्टर ब्लू, एस्टर ग्रीन, इंटरस्टेला ग्रे, इंटरस्टालर ग्रेन, सेलेस्टेल रेड और सेलेस्टियल ब्लू मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- Royal Enfield super Meteor 650 कल होने जा रही है लॉन्च जिसमें है गजब के फीचर्स, आप इसे तुरंत करेंगे बुक देखने के बाद