Royal Enfield Roadster 450 करने सबका सिस्टम हैंग, लॉन्च हो रही है इस खतरनाक फीचर्स के साथ इतनी कीमत पर  

Royal Enfield Roadster 450: जानी मानी क्रूजर मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी एक और धाकड़ मोटरसाइकिल को लाने जा रही है। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की एक शानदार और पावरफुल क्रूजर मोटरसाइकिल होने जा रही है। जो एक प्रीमियम रेंज में शामिल होगी इसे भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक फीचर्स मिलने वाला है।  

बता दे की रॉयल एनफील्ड Roadster 450 को हाल ही में सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसके परीक्षण खच्चर से कई सारी जानकारी उभर कर सामने आई है। जैसे कि इसकी स्टाइलिंग, फीचर्स और अन्य विशेष जानकारी शामिल है। आज हम इस पोस्ट में आपको रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 की सारी जानकारी को विस्तार से बताने वाले हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरे पढ़ने की जरूरत है।  

Royal Enfield Roadster 450
Royal Enfield Roadster 450

Royal Enfield Roadster 450 Features

रॉयल एनफील्ड Roadster 450 के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने वाले हैं।  

Royal Enfield Roadster 450 Engine

इसके इंजन की बात करें तो इसके साथ 50 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो 8,000 आरपीएम पर 40bhp की शक्ति और 5,000 आरपीएम पर 40nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।  

Royal Enfield Roadster 450
Royal Enfield Roadster 450

Royal Enfield Roadster 450 Brakes

इसके सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को करने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन से इस गाड़ी को नियंत्रित किया जाने वाला है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए डुएल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने वाला है।  

Royal Enfield Roadster 450 Launch Date And Price

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 की अगर लांचिंग की बात करें तो इसको लेकर आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इसे मार्च की शुरुआती महीने में लांच किया जा सकता है। और इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2.40 लाख रुपए से 2.60 लाख रुपए की अपेक्षित कीमत के बीच लांच किया जा सकता है।  

Also Read This:- Royal Enfield की किस्मत की कुंजी बनी Meteor 350, लॉन्च होते ही चमकी भाग्य, मिलते हैं ये खतरनाक फीचर्स 

Also Read This:- इस महाशिवरात्रि में लूट कर ले जाए Royal Enfield के इस भौकाल लुक वाली बाइक को, मिल रही सिर्फ इतनी कीमत पर