हौंडा का पत्ता साफ कर देंगी Royal Enfield Meteor 350 का नया अवतार, गजब के लूक में हूई पेश 

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी मीटर 350 को कई बेहतरीन रंग विकल्पों के साथ पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे भारत सरकार के नए obd2 के लिए भी संचालित कर दिया है। रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350, अन्य 350 से सेगमेंट बाइक का ही एक हिस्सा है। क्लासिक की तुलना में मिटीओर 350 एक क्रूजर बाइक के समान प्रतीत होता है।  

Royal Enfield Meteor 350 नया रंग विकल्प 

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 को नए रंग विकल्प के तौर पर अब Aurora Blacl,Aurora Green, और Aurora Blue के साथ संचालित किया है। इसके अलावा अन्य 16 रंग विकल्पों के साध्वी संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

नए रंग विकल्प में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर की पेशकश की गई है, जबकि अन्य वेरिएंटों में मिश्र धातु के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।  रंग विकल्प के अलावा कंपनी ने कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है, यह अपने वर्तमान सभी सुविधाओं और डिजाइन लैंग्वेज को आगे भी संचालित रखती है। हालांकि कंपनी ने इसे और पुराने जैसा लुक देने के लिए इसके इंजन, एग्जास्ट पाइप और अन्य कुछ स्थानों पर क्रोम का उपयोग किया है।  

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 Price in India  

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 क्रूजर बाइक को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसकी कीमत 2.36 लाख रुपए से शुरू होकर 2.62 लाख ऑन रोड दिल्ली है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।  

ModelPrice (On-Road)Features
Meteor 350 Fireball₹ 2,36,477Disc Brakes, Alloy Wheels
Meteor 350 Stellar₹ 2,47,466Disc Brakes, Alloy Wheels
Meteor 350 Aurora₹ 2,51,862Disc Brakes, Spoke Wheels
Meteor 350 Supernova₹ 2,62,851Disc Brakes, Alloy Wheels
on road delhi price

Royal Enfield Meteor 350 Engine  

बाइक को संचालित करने के लिए BS6 के साथ संगत 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड लॉन्ग स्टॉक मोटर के साथ संचालित किया जाता है। यह इंजन 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, जबकि इसका कुल वजन 191 किलोग्राम का है। कंपनी का दावा किया गया माइलेज 32.6 kmpl का है।  

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 Features  

सुविधाओं में बाइक को मॉडर्न सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है। साथ में ऐसी एक नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है, जिससे कि आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सहायता से उपयोग कर सकते हैं। सुरक्षा सुविधाओं में बाइक को डुएल चैनल एब्स स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है, और एलइडी डीआरएल की सुविधा भी मिलती है। सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रॉक और पीछे की तरफ ट्विन साइड शॉक अब्जॉर्बर से लैस किया गया है। बाइक में आगे पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।  

Royal Enfield Meteor 350 Competation  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Honda CB350, jawa Standard, Beneli Imperial 400 के साथ होता है।  

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Meteor 350 के लूक के सामने तो क्लासिक भी मंगती है पानी, बस इतनी कीमत पर इतने फीचर्स और पॉवर

ये भी पढ़ें:-Big Discount इस नवरात्रि घर ले जाए Royal Enfield bullet 350 बस 10,999 रुपए की कीमत पर  

ये भी पढ़ें:- बाजार में मचाने तबाही, लॉन्च हुई पहाड़ों वाली बाईक, Royal Enfield Himalayan 452, launch Date सामने