Royal Enfield Hunter 350 ने मचाया मार्केट में ग़दर, अपने नए EMI प्लान के साथ दे रही है बंपर ऑफर, जल्दी करे

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan : रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने सभी चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी पेश की है, जिसमें जो भी व्यक्ति रॉयल एनफील्ड की गाड़ी को खरीदने का सोच रहा है. वह अपना यह सपना पूरा कर सकता है. रॉयल एनफील्ड कंपनी इस नए साल के अवसर पर बेहतरीन EMI प्लान दे रही है. जिसमें आप रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कुछ रुपया की डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जा सकते हैं. आगे Royal Enfield Hunter 350 EMI प्लान की और जानकरी दी गयी है| 

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 On Road Price

यह बाइक एक बहुत ही धाकड़ बाइक है जो अपने शानदार लुक के लिए जानी जाती है. रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल की कीमत दिल्ली में 1.50 लाख रुपए से शुरू होकर 1.75 लाख रुपए तक जाती है. यह बाइक 349.34cc के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत बेहतरीन बाइक है और इस बाइक को भारतीय युवा द्वारा बहुत पसद किया जाता है और यह बाइक 8 अलग-अलग रंगों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है | 

Royal Enfield Hunter 350 on road price
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 EMI plan

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक को खरीदने का यह सबसे शानदार मौका है इस बाइक के रेट्रो बेस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,66,164 लाख रुपए ऑन रोड कीमत है अगर इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास इतनी नगर पैसे नहीं है. तो इसे आप सबसे कम EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं इसमें 17000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीनो के लिए 4,782 रूपये प्रति महीने की क़िस्त बनवा सकते हैं | 

ध्यान दे की यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इस प्लान की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।  

Royal Enfield Hunter 350 Feature

Royal Enfield Hunter 350 Feature
Royal Enfield Hunter 350 Display

Royal Enfield Hunter 350 इस शानदार बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं, जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल टेकोमीटर,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, यूसबी चार्ज पोर्ट ,नेवीगेशन सिस्टम, स्पीडोमीटर समय देखने के लिए क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, और एडिशनल फीचर में ट्रिप्पेर जैसे बहुत से फंक्शन देखने मिलते हैं | 

FeatureDetails
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
NavigationYes
USB Charging PortYes
SpeedometerAnalogue
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesTripper
Seat TypeSingle
Body GraphicsYes
ClockYes
Passenger FootrestYes
Service Due IndicatorYes
Engine Kill SwitchYes
DisplayYes
Highlight

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 Engine
Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 जैसी धाकड़ बाइक को पावर देने के लिए इसमें 349.34 सीसी का सिंगल cylinder फोर स्ट्रोक SOHC इंजन दिया जाता हैं. और यह इंजन मैक्स टॉर्क 27 Nm पर @ 4000 rpm की शक्ति को निकल के देता है. और इस बाइक में 5 गियर दिए जाते हैं और उसके साथ इस बाइक की टॉप दपीड़ 114 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई है. और इस बाइक में 13 लीटर की टंकी दी जाती है |

Royal Enfield Hunter 350 Suspension and brake

इस बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर 41 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और ट्विन टुबे emulsion शॉक अब्सॉर्बर्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं. और इसकी बाइक के ब्रेक के कार्य को करने के लिए आगे की ओर 300 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 270 mm के साथ इसको जोड़ा गया है | 

Royal Enfield Hunter 350 Rivals

Royal Enfield Hunter 350 इस शानदार बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Ronin TD और Jawa Forty Two जैसे बाइक से होता है |

Also read this post : New Year Offer TVS Jupiter से भी कम कीमत पर, शानदार फीचर्स और स्मार्ट लुक के साथ Honda Dio को ले जाए घर, बस 2390 रुपए की किस्त में